chhattisgarh mausam samachar: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मानसूनी गतिविधियां तेज हो रही हैं. मौसम विभाग ने 24 सितंबर से राज्य के मध्य और दक्षिणी हिस्सों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.
अगले 3 दिन बारिश के आसार
वहीं, पिछले 24 घंटों में भी कई जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई, मौसम विभाग के अनुसार पूर्व-मध्य और उत्तरी बंगाल की खाड़ी पर निम्न दबाव क्षेत्र सक्रिय है. इसके प्रभाव से 24 सितंबर से मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ के अधिकांश इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश की गतिविधियां बढ़ने की संभावना है.
इन जगहों पर हुई हल्की बारिश
बीजापुर, रायपुर, दुर्ग और बस्तर संभाग के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा हुई. वहीं सरगुजा संभाग के कुछ क्षेत्रों में भी बारिश दर्ज की गई. राज्य का सर्वाधिक अधिकतम तापमान रायपुर में 33.5°C और न्यूनतम तापमान पेण्ड्रा रोड में 22.4°C दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें- CG News: ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने प्रदेश में 51 महतारी सदन तैयार, आज CM साय करेंगे लोकार्पण
इन जिलों में बारिश की संभावना
IMD से मिली जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, बलौदाबाजार, राजनांदगांव, बिलासपुर, बालोद, दुर्ग, कोरिया, बलरामपुर-रामानुजगंज, सरगुजा, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, सूरजपुर और जशपुर में बारिश होने की संभावना है. इतना ही नहीं मौसम विभाग ने राजधानी रायपुर समेत आस-पास के इलाकों आज दिन भर बादल छाए रहने की संभावना जताई है.
