Vistaar NEWS

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में फिर बदला मौसम का मिजाज, अगले दो दिन गरज-चमक के साथ इन जिलों में होगी बारिश, अलर्ट जारी

cg weather forecast today

छत्तीसगढ़ का मौसम

cg weather forecast: छत्तीसगढ़ में फिर मौसम का मिजाज बदल गया है. बीते कुछ दिनों से प्रदेश में हल्की-हल्की बारिश हो रही है. वहीं अब धीरे-धीरे ठंड ने दस्तक देना शुरू कर दिया है. इसी बीच मौसम विभाग ने आज प्रदेश के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है.

इन जिलों में अलर्ट जारी

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, आज छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर, बिलासपुर, बलौदाबाजार, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, बालोद, कोरिया, सरगुजा, राजनांदगांव, दुर्ग,बलरामपुर-रामानुजगंज, सूरजपुर, जशपुर, और मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में बारिश होने की संभावना।इतना ही नहीं मौसम विभाग ने राजधानी रायपुर समेत आस-पास के इलाकों आज दिन भर बादल छाए रहने की संभावना जताई है.

ये भी पढ़ें- Shardiya Navratri 2025: नवरात्रि का पहला दिन, बम्लेश्वरी, महामाया समेत छत्तीसगढ़ के देवी मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़

पिछले 24 घंटों में दर्ज की गई बारिश

पिछले 24 घंटों में छत्तीसगढ़ के कई जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा हुई है. राजनांदगांव में सर्वाधिक 60.0 मिमी बारिश दर्ज की गई. वहीं, प्रदेश में सबसे अधिक तापमान 34.0°C रायपुर में और सबसे कम 22.0°C पेण्ड्रा रोड में दर्ज हुआ.

Exit mobile version