Vistaar NEWS

CG Weather Alert: छत्तीसगढ़ में मानसून फिर एक्टिव, अगले 3 दिन खूब बरसेंगे बादल, भारी बारिश का अलर्ट

weather forecast today

मौसम (फाईल फोटो)

cg weather forecast: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है. आज गरज के साथ जमकर बादल बरसेंगे. अलर्ट जारी छत्तीसगढ़ में मानसून ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है. मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक प्रदेश के उत्तरी हिस्सों में झमाझम बारिश के संकेत दिए हैं. लगातार हो रही बारिश ने तापमान को भी नीचे गिरा दिया है, जिससे मौसम सुहाना हो गया है.

गरज के साथ जमकर बरसेंगे बादल

मानसून खत्म होने में अभी 37 दिन बाकी है. ऐसे में अगस्त के बचे दिनों में अच्छी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने 26-27 अगस्त को उत्तरी छत्तीसगढ़ में मध्यम से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

पिछले 24 घंटे में इन जगहों में हुई बारिश

छत्तीसगढ़ में 24 अगस्त तक मानसून का कोटा 72.88% पूरा हो चुका है. अब तक 833.1 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है. वहीं पिछले 24 घंटों में छत्तीसगढ़ के ज्यादातर इलाकों में हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई. वहीं बिलासपुर और दुर्ग जिलों में कुछ जगहों पर भारी बारिश हुई. जगदलपुर में अधिकतम तापमान 30.8°C और दुर्ग में न्यूनतम 18.0°C रहा.

पुसौर – 9 सेमी. रायगढ़ 8 सेमी. मरी बंगला देवरी और रतनपुर 7 सेमी. चांपा, नया बाराद्वार, तखतपुर, बलौदा, मालखरौदा – 6 सेमी. मरवाही, बेलतरा, सरिया, बालोद सहित कई स्थानों पर 5 सेमी अन्य अधिकांश जगहों पर 4 सेमी से कम वर्षा दर्ज की गई.

Exit mobile version