cg weather forecast: छत्तीसगढ़ में लगातार मुसलाधार बारिश हो रही है. भारी बारिश के कारण बस्तर संभाग के कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है. मौसम विभाग ने अगले दो दिन छत्तीसगढ़ के सभी जिलों को अलर्ट किया है. 28-29 अगस्त को दक्षिण छत्तीसगढ़ में 200 मिमी से अधिक बारिश होने की चेतावनी जारी की है.
छत्तीसगढ़ में भारी बारिश, बस्तर में बाढ़
बस्तर से सामने आई बाढ़ की तस्वीरों ने हर किसी को हैरान कर दिया है. बस्तर में बाढ़ से स्थिति गंभीर बनी हुई है. वहीं कई जिलों में भी भारी बारिश की वजह से जनजवीन अस्त व्यस्त है. पिछले 24 घंटों में दुर्ग और सुकमा में भी भारी बारिश दर्ज की गई है.
इन जिलों के लिए अलर्ट जारी
IMD Raipur ने 28-29 अगस्त के लिए छत्तीसगढ़ के सभी जिलों को अलर्ट किया है. खासतौर से दक्षिण छत्तीसगढ़ यानी बस्तर, कोंडागांव, कांकेर, सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, और नारायणपुर में भारी से बहुत भारी बारिश के लिए चेतावनी जारी की है. इस दौरान 200 मिमी से अधिक वर्षा होने की संभावना है.
