Vistaar NEWS

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में बारिश का दौर, रायपुर समेत कई इलाकों में जमकर बरसे बादल, इन जिलों में अलर्ट जारी

cg weather forecast today

छत्तीसगढ़ में मौसम

cg weather forecast: छत्तीसगढ़ में लगातार बारिश का दौर जारी है. मंगलवार को रायपुर में दोपहर बाद अचानक मौसम बदला और बादलों ने जमकर गरजते हुए पूरे घंटेभर मूसलधार बारिश बरसाई. वहीं मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए अलर्ट भी जारी किया है.

रायपुर समेत कई इलाकों में जमकर बरसे बादल

रायपुर समेत पूरे प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आ रहा है. मंगलवार की शाम से ही प्रदेश के कई जिलों लगातार बारिश हो रही है। वहीं मौसम विभाग ने 3 सितंबर यानी आज प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने आज होने वाली बारिश के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है

इन जिलों में होगी भारी बारिश

वहीं मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, रायपुर,सुकमा, बीजापुर, दक्षिण बस्तर, दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, महासमुंद, बलौदा बाजार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली, सरगुजा, सूरजपुर, कोरिया और बलरामपुर जिले आज भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया है.

पिछले 24 घंटों में राज्य के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई. कहीं-कहीं शाम के समय अचानक मौसम बदला और तेज बारिश हुई. बता दें कि अगस्त महीने में रायपुर जिले में केवल 178 मिमी वर्षा हुई, जो औसत से 156 मिमी कम रही. पूरे प्रदेश में अगस्त का औसत 279 मिमी दर्ज किया गया। सीजन की कुल वर्षा अब तक 908 मिमी हुई, जो सामान्य से केवल 4 मिमी कम है। रायपुर में बारिश का आंकड़ा 750 मिमी के सामान्य औसत से करीब 10% कम दर्ज हुआ.

Exit mobile version