cg weather forecast: छत्तीसगढ़ में बारिश के रफ्तार और भी तेज हो गई है. वहीं आज छत्तीसगढ़ के अधिकांश हिस्सों (रायपुर, बिलासपुर, बस्तर) में घनघोर बारिश होगी. जिसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.
छत्तीसगढ़ में बारिश की रफ्तार तेज
छत्तीसगढ़ में मानसून एक्टिव है. पिछले 24 घंटों में बिलासपुर, सरगुजा, बस्तर और रायपुर में हुई तेज बारिश ने कल भी वर्षा की गतिविधियों में तेजी आने का अनुमान बढ़ा दिया है.
इन जिलों में बारिश का अलर्ट जारी
IMD Raipur ने छत्तीसगढ़ के अधिकांश हिस्सों में मूसलाधार बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. ऐसे में रायपुर, बिलासपुर, सरगुजा और बस्तर संभाग में घनघोर बारिश होने का अनुमान है.
ये भी पढ़े- CG News: बीजापुर में बाढ़ के बीच CRPF ने बनाया पुल, दस से ज्यादा गांवों को राहत
अगले 5 दिन बारिश का अनुमान
छत्तीसगढ़ में अगले 5 दिनों के मौसम की बात करें तो कल बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं 5 और 6 सितंबर को बारिश की गतिविधियों में कमी आ सकती है. फिर 7 सितंबर के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी है जिसके बाद 8-9 सितंबर को बारिश सामान्य रुप से होगी.
