cg weather forecast: छत्तीसगढ़ में बारीश का कहर जारी है. यहां लगातार हो रही बारिश से कई जिले जलमग्न हो गए है. पिछले 24 घंटों में बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर संभाग के एक दो स्थान पर खूब भारी बारिश रिकॉर्ड की गई है. मौसम विभाग ने शुक्रवार को बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी किया है.
छत्तीसगढ़ में बारिश का कहर
प्रदेश के कई इलाकों में जमकर बारिश हो रही है. इससे जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं गुरूवार को भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई है. इसी बीच IMD Raipur ने छत्तीसगढ़ के अधिकांश इलकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
इन जिलों के लिए अलर्ट जारी
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, रायपुर,सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, महासमुंद, बलौदा बाजार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, और दुर्ग जिले आज भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया है.
