cg weather forecast: छत्तीसगढ़ में मानसून पर ब्रेक लगने के बाद रविवार देर शाम अचानक मौसम का मिजाज बदल गया. शाम 6 बजते ही तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई. वहीं अगले 5 दिनों के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.
मौसम ने लिया यू-टर्न, बारिश से बदला मिजाज
4 सितंबर से मानसून पर ब्रेक लगने के बाद दिन में छुटपुट बारिश का दौर जारी था. वहीं रविवार शाम 5 बजे से मौसम का मिजाज बदला और आसमान में काले बादल छा गए. तेज बारिश से शहर के मौसम सुहाना हो गया. तेज हवाओं और गरज-चमक के साथ बारिश से मौसम में ठंडक घुल गई.
इन जिलों के लिए अलर्ट जारी
वहीं मौसम विभाग ने धमतरी, गरियाबंद, रायगढ़, कोरबा में मेघगर्जन की संभावना जताई है. सरगुजा, सूरजपुर में आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा 30-40 KM/H की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती है.
इन जिलों में हल्की बारिश की संभावना
वहीं सुकमा, बस्तर, कोंडागांव, कांकेर, महासमुंद, रायपुर, बलौदा बाजार, जांजगीर-चांपा में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. इसके अलावा बिलासपुर, दुर्ग, मुंगेली, मरवाही, कोरिया में भी बादल बरसेंगे. मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क और सुरक्षित रहने की अपील की है.
