Chhattisgarh Winter Session 2025 Live: छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र 14 दिसंबर से शुरू हो गया है, जो 19 दिसंबर 2025 तक चलेगा. सत्र के दूसरे दिन धान खरीदी, बेरोजगारी भत्ता, समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई. इसके साथ ही वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने अनुपूरक बजट पेश किया. आज सदन में नियम 138 के तहत ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लगाए गए थे. शीतकालीन सत्र के दुसरे दिन की कार्यवाही की हाइलाइट्स-
Chhattisgarh Winter Session 2025 Live: सदन में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने अनुपूरक बजट पेश किया, वहीं विधानसभा की कार्यवाही कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
Chhattisgarh Winter Session 2025 Live: सदन में गरमाया बेरोजगारी भत्ता का मुद्दा
बेरोजगारी भत्ते को लेकर पूर्व मंत्री उमेश पटेल ने कहा कि राज्य सरकार ने बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था. बेरोजगारी भत्ता का बजट भी पारित हुआ है. बजट अभिभाषण में बेरोजगारी भत्ता देने का उल्लेख भी हुआ. मगर बेरोजगारी भत्ता योजना नहीं दी जा रही है. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी मेरे मंत्री रहते हुए शुरू हुई है. सरकार गलत बयानी कर रही है.
Chhattisgarh Winter Session 2025 Live: मोबाइल टॉवर और नेटवर्क से जुड़े सवालों का CM साय ने दिया जवाब
प्रश्नकाल में भाजपा विधायक रेणुका सिंह ने मोबाइल टॉवर और नेटवर्क से जुड़ा मुद्दा उठाया. रेणुका सिंह ने कहा- मुख्यमंत्री मोबाइल टॉवर योजना अब तक शुरू नहीं हुई है. भरतपुर-सोनहत क्षेत्र में सैकड़ों गांव नेटवर्क विहीन हैं. बैगा सहित कई विशेष संरक्षित जनजाति गांव में नेटवर्क नहीं. मुख्यमंत्री साय ने कहा कि- दूरसंचार विभाग की ओर से काम जारी है. जहां समस्या अधिक उसे जल्दी दिखवा लिया जाएगा.
Chhattisgarh Winter Session 2025 Live: किसान पूरे प्रदेश में भटक रहे हैं – भूपेश बघेल
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि सरकार धान खरीदना नहीं चाहती है. किसानों का रकबा लगातार घट रहा है. टावर नहीं तो नेट कैसा चलेगा. 3 मिनट बाद पोर्टल बंद हो जाता है. किसान पूरे प्रदेश में भटक रहे हैं. महासमुंद के किसान अपना गला काट लिया. बीजेपी की सरकार किसान धान नहीं बेच पा रहा है. मनबोध जैसा लाखों किसान बेच नहीं पा रहा है.
लाखों कुंटल धान सोसाइटी में सड़ रहा है.
उन्होंने कहा कि सोसायटी में धान उठाव नहीं हो रहा है. एक महीने 35 लाख मिट्रिक टन खरीदी हुई है. अव्यवस्था के लिए पूरी सरकार जिम्मेदार है. FCI पिछले साल का चावल नहीं खरीदती है. सरकार धान खरीदी व्यवस्था को चौपट करना चाहते हैं. निजी व्यवसाय को सरकार सौंपना चाहती है.
Chhattisgarh Winter Session 2025 Live: सदन में उठा धान खरीदी का मुद्दा, महंत बोले- किसानों को नहीं मिल रहा टोकन
कांग्रेस ने शून्यकाल में धान खरीदी में अव्यवस्था का मामला उठाया. नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत ने कहा कि अभी तक 5 प्रतिशत किसानों का पंजीयन नहीं, वन अधिकार पट्टा वाले किसानों का पंजीयन नहीं हुआ. किसानों को टोकन नहीं मिल पा रहा. टोकन नहीं मिलने से किसान आत्महत्या करने को मजबूर हो रहे. भुगतान समय पर नहीं मिल पा रहा है.
Chhattisgarh Winter Session 2025 Live: बेरोजगारी भत्ता के मुद्दे पर सदन में हंगामा, विपक्ष ने किया वॉकआउट
सदन में बेरोजगारी भत्ते के मुद्दे पर पक्ष-विपक्ष में नोंक-झोंक हुई. इस मुद्दे पर भूपेश बघेल ने कहा कि सरकार ने बजट में योजना के तहत प्रावधान किया है, लेकिन दे नहीं रही, ये युवाओं के साथ धोखा है. सदन में पक्ष-विपक्ष की नारेबाजी देखने को मिली. वहीं मंत्री के जवाब से असंतुष्ट विपक्ष के विधायकों ने सदन से वॉकआउट किया.
Chhattisgarh Winter Session 2025 Live: कांग्रेस विधायक लखेश्वर बघेल ने सदन में उठाया बेरोजगारी का मुद्दा
कांग्रेस विधायक लखेश्वर बघेल ने सदन में बेरोजगारी का मुद्दा उठाते हुए पंजीकृत बेरोजगारों को लेकर 1 अप्रैल 2024 तक की जानकारी मांगी. विभागीय मंत्री गुरु खुशवंत साहेब ने जवाब दिया. उन्होंने कहा कि पंजीकृत रोजगार इच्छुक की संख्या 11 लाख 39 हजार 656. इनके लिए रोजगार मेला और प्लेसमेंट कैंप का आयोजन हो रहा है. आने वाले भविष्य में राज्य स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन होगा. जिसके लिए रजिस्ट्रेशन का काम चल रहा है. विधायक उमेश पटेल ने पूछा – बेरोजगार भत्ता शुरू है या बंद?
मंत्री का जवाब – हम लोगों का स्किल डेवलपमेंट कर रहे हैं.
Chhattisgarh Winter Session 2025 Live: सदन में उठा सेनेटरी नैपकिन, वेंडिंग मशीन और इंसीनरेटर मशीन का मुद्दा
बीजेपी विधायक धरमलाल कौशिक ने सेनेटरी नैपकिन, वेंडिंग मशीन और इंसीनरेटर मशीन का मुद्दा उठाते हुए पूछा – 2020 से 2023 तक मशीनों के लिए निविदा कब कब निकली? समय पर काम न पूरा होने पर कार्रवाई और भुगतान को लेकर जानकारी मांगी. सुचिता योजना का भी विधायक धरमलाल कौशिक ने जिक्र किया. विभागीय मंत्री मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने जवाब दिया. दिए गए उत्तर के BJP विधायक ने अपूर्ण बताया. मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने जानकारी उपलब्ध कराने की बात कही है.
Chhattisgarh Winter Session 2025 Live: कांग्रेस की ऐसी उदासीनता की सोच समझ नहीं आती – विजय शर्मा
विधानसभा सत्र के पहले दिन का कांग्रेस के बहिष्कार पर विजय शर्मा ने कहा कि विज़न2047 इस पूरी चर्चा से विपक्ष दूर रहा मुझे दुख है, ऐसा कैसा विपक्ष है जो छत्तीसगढ़ आगे बढ़े उसमें शामिल नहीं हुआ. विपक्ष को शामिल होना था सही गलत सभी पर चर्चा करनी थी. कांग्रेस की ऐसी उदासीनता की सोच समझ नहीं आती.
Chhattisgarh Winter Session 2025 Live: शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन, विधानसभा की कार्यवाही शुरू
छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दुसरे दिन की कार्यवाही शुरू हो गई है. कार्यवाही प्रारंभ होते ही अजय चंद्राकर ने विपक्ष पर तंज कसते हुए चरणदास महंत से पूछा दिल्ली गए थे या हैदराबाद? राहुल गांधी को फुटबॉल खेलते देखा या नहीं…इस पर चरणदास महंत ने कहा कि कल तो आप हमारी जगह थे. अजय चंद्राकर ने कहा- मैं कल भी अपनी ही जगह था. भूपेश बघेल ने अजय चंद्राकर से पूछा – आप क्या खेल रहे थे.
