Chhattisgarh Winter Session 2025: आज छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र का तीसरा दिन है. भाजपा विधायक सुशांत शुक्ला ने एपीएल से बीपीएल राशन कार्ड परिवर्तन के मुद्दे पर खाद्य मंत्री को घेरा. सुशांत शुक्ला ने अपनी ही सरकार पर गलत जानकारी देने का आरोप लगाते हुए कहा कि एपीएल कार्ड डिलीट कर बीपीएल कार्ड बनाए गए और इस संबंध में एफआईआर भी दर्ज हुई है. इसके साथ ही प्रदेश में सड़कों की बदहाली को लेकर सवाल पूछे गए. शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन की कार्यवाही के हाइलाइट्स-
35 हजार करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट पास
छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन अनुपूरक बजट पास हो गया है. यह छत्तीसगढ़ का अब तक का सबसे बड़ा अनुपूरक बजट हुआ था, जो 6 घंटे की चर्चा के बाद पास हो गया.
Chhattisgarh Winter Session 2025 Live: किसानों के मुद्दों को लेकर भिड़े पटेल और चंद्राकर
सदन में अनुपूरक के अनुदान मांगों पर सदन में चर्चा शुरू हुई. अजय चंद्राकर ने चर्चा की शुरुआत की. इसके बाद किसानों के मुद्दों को लेकर अजय चंद्राकर और उमेश पटेल के बीच तीखी नोंकझोंक देखने को मिली.
Chhattisgarh Winter Session 2025 Live: विधानसभा में विपक्ष का हंगामा, कांग्रेस विधायक हुए सस्पेंड
विपक्ष ने विधानसभा में जमकर हंगामा किया. विपक्ष के विधायक नारेबाजी के करते हुए गर्भगृह में घुस गए. इसके बाद वे सस्पेंड हो गए. इसके अलावा विपक्ष ने खनन और हसदेव अरण्य इलाके में खनन के मामले में स्थगन प्रस्ताव लाया.
Chhattisgarh Winter Session 2025 Live: हसदेव जंगल कटाई के मामले में विपक्ष ने लाया स्थगन
विपक्ष ने सदन में हसदेव जंगल कटाई के मामले में स्थगन प्रस्ताव लाया. नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि – हमने जो प्रस्ताव पारित किया था, उसे कूड़े में डाल दिया गया. हसदेव, तमनार, बस्तर में पेड़ों की कटाई की जा रही है. पुलिस बल लगाकर छावनी बनाकर कटाई की जा रही है. उमेश पटेल ने कहा- पेसा कानून की अनदेखी कर कटाई हो रही. फर्जी तरीके से जनसुनवाई कर दी गई.
Chhattisgarh Winter Session 2025 Live: जल जीवन मिशन के मुद्दे पर घिरे अरूण साव
जल जीवन मिशन के मुद्दे पर मंत्री अरुण साव घिरते नजर आए. जहां धरमलाल कौशिक ने भुगतान में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया. उन्होंने बिना काम पूरा हुए भुगतान किए जाने का आरोप लगाया. मंत्री ने कहा कि कहीं भी पूर्ण भुगतान नहीं हुआ. योजना में 70 प्रतिशत तक ही भुगतान की बात कही.
Chhattisgarh Winter Session 2025 Live: विधायक धरम लाल कौशिक ने जल जीवन मिशन को लेकर पूछा सवाल
विधायक धरम लाल कौशिक ने जल जीवन मिशन को लेकर सवाल पूछा. उन्होंने कहा कि – कार्य पूरा नहीं हुआ है तो भुगतान कैसे हुआ. इस पर मंत्री अरुण साव ने जवाब देते हुए कहा – 92 कार्य पूर्ण 119 अपूर्ण कार्य है. भुगतान पूर्ण काम का हुआ है. 70 फ़ीसदी काम नहीं होगा तब तक पूरा भुगतान नहीं होगा. विधायक धरमलाल कौशिक ने कहा – कार्य पूर्ण नहीं हुए पैसा दे दिया जा रहा है. अब ठेकेदारों के पीछे घूमना पड़ रहा है. दो साल निकल गया कार्य पूरा नहीं हो पा रहा है. 111 अपूर्ण है कब तक पूरा होगा.
मंत्री साव ने कहा – बिना काम के भुगतान नहीं होगा.
Chhattisgarh Winter Session 2025 Live: विधानसभा की हाई पॉवर कमेटी गठित हो – सुशांत शुक्ला
APL से BPL हो जाने को विधायक धर्मजीत सिंह ने गंभीर विषय बताया. उन्होंने विधायकों की समिति से मामले की जांच कराए जाने की बात कही. इस पर सुशांत शुक्ला ने कहा कि विधानसभा की हाई पॉवर कमेटी गठित हो. वहीं विधायक धरमलाल कौशिक ने कहा- मंत्री ठीक हैं, अफसर गलत जवाब दिलवा रहे हैं.
Chhattisgarh Winter Session 2025 Live: सदन में उठा APL कार्ड के BPL कार्ड में बदलने का मुद्दा
BJP विधायक सुशांत शुक्ला ने सदन में APL कार्ड के BPL कार्ड में बदलने का मुद्दा उठाया. उन्होंने पूछा कि – कितने APL राशनकार्ड BPL में परिवर्तित किए गए हैं. इस पर मंत्री दयालदास बघेल ने जानकारी देते हुए बताया कि 19 राशनकार्ड के परिवर्तन के संबंध में जांच की गई है. 15 राशनकार्ड में हितग्राहियों से सहमति ली गई है. 4 कार्ड जोन कमिश्नर की अनुशंसा के द्वारा बनाई गई. सुशांत शुक्ला ने भ्रष्टाचार को संरक्षण देने के आरोप लगाए. अजय चंद्राकर ने कहा – प्रदेश के राशनकार्ड में SIR की जरूरत है. मंत्री दयालदास बघेल ने कहा जांच के उपरांत जानकारी आई है
Chhattisgarh Winter Session 2025 Live: विधायक हर्षिता बघेल ने PM-CM सड़क योजना की मांगी जानकारी
विधायक हर्षिता बघेल ने सदन में PM-CM सड़क योजना की जानकारी मांगी. इस पर डिप्टी CM अरुण साव ने कहा कि डोंगरगढ़ विधानसभा में 48 सड़कें मरम्मत योग्य है. विधायक ने कहा प्रक्रियाधीन सड़कों की कार्यकर्ता भेजकर जांच करा लें. स्पीकर रमन सिंह ने कहा जांच कार्यकर्ताओं से नहीं अधिकारी से कराएंगे. उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा जानकारी मिलेगी तो जांच कराएंगे. दिसंबर तक सड़कों की मरम्मत का काम पूरा कर लिया जाएगा.
Chhattisgarh Winter Session 2025 Live: सदन में उठा GPM जिले में उच्च शिक्षण संस्थान का मुद्दा
विधायक प्रणव मरपची ने सदन में GPM जिले में उच्च शिक्षण संस्थान का मुद्दा उठाया. उन्होंने पूछा कि – कौन-कौन शिक्षण संस्थान संचालित है, और भविष्य के लिए क्या प्लान? इस पर विभागीय मंत्री टंक राम वर्मा ने जवाब देते हुए कहा कि 4 उच्च शिक्षण संस्थान संचालित हैं, 4 अशासकीय भी संचालित हैं. विधायक प्रणव मरपची ने महाविद्यालय की अव्यवस्था को लेकर भी सवाल पूछा, इस पर मंत्री टंक राम वर्मा ने कहा कि साधन और उपलब्धता की जांच करके उचित निर्णय लेंगे. उन्होंने आगे कहा कि कॉलेज के कमरे, शौचालय की कमी पूरी की जाएगी.
Chhattisgarh Winter Session 2025 Live: छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र का तीसरा दिन, सदन की कार्यवाही हुई शुरू
