CG Congress: छत्तीसगढ़ में युवा कांग्रेस ने जिला अध्यक्षों की नियुक्ति कर दी है. छत्तीसगढ़ राज्य युवा कांग्रेस की और से प्रदेश के 11 जिलों के लिए अध्यक्षों की नियुक्ति ली गई है. राजेंद्र राजू दुबे और महेंद्र नायक (वर्किंग) को कांकेर की जिम्मेदारी मिली है. वहीं, अभिषेक (मोनू) डेविड को बस्तर रूरल की कमान सौंपी गई है.
छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस में 11 जिला अध्यक्षों की नियुक्ति
छत्तीसगढ़ के कांकेर, बस्तर ग्रामीण, जगदलपुर शहर, सुकमा, बेमेतरा, भिलाई नगर, बिलासपुर ग्रामीण, जांजगीर-चांपा, सक्ती, रायगढ़ ग्रामीण और सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिलों के लिए छत्तीसगढ़ राज्य युवा कांग्रेस ने अध्यक्षों की नियुक्ति कर दी है.
कांकेर- राजेंद्र राजू दुबे और महेंद्र नायक (वर्किंग)
बस्तर ग्रामीण- अभिषेक (मोनू) डेविड
जगदलपुर शहर- निकेत राज झा
सुकमा- आर्यन चौहान
बेमेतरा- प्रांजल तिवारी
भिलाई नगर- इमाम खान (वर्किंग)
बिलासपुर ग्रामीण- सुनील पटेल (वर्किंग)
जांजगीर-चांपा- पंकज शुक्ला
सक्ती- प्रताप चंद्रा (वर्किंग)
रायगढ़ ग्रामीण- उसमान बैग (वर्किंग)
सारंगढ़-बिलाईगढ़- शुभम बाजपेयी
बाकी जिलों के लिए इंतजार
छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस ने फिलहाल 11 जिलों के लिए ही अध्यक्षों की नियुक्ति की है. माना जा रहा है कि जल्द ही बाकी सभी जिलों के लिए भी अध्यक्षों का नियुक्ति हो सकती है.
कांग्रेस जिलाध्यक्षों की सूची जल्द
इसके अलावा प्रदेश के सभी जिलों के लिए कांग्रेस जिला अध्यक्षों की नियुक्ति का इंतजार भी सभी को लंबे समय से है. जानकारी के मुताबित जल्द ही कांग्रेस जिला अध्यक्षों की सूची भी जारी हो सकती है. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) ने 18 नंवबर को प्रदेश नेताओं की दिल्ली में एक बैठक बुलाई थी. माना जा रहा है कि इस मीटिंग में प्रदेश के 41 जिलाध्यक्षों के नामों को लेकर भी चर्चा हुई. जानकारी के मुताबिक 41 जिलाध्यक्षों में से 27 के चेहरे बदलने तय माना जा रहा है. इसके अलावा 14 चेहरों में से 5-6 को ही दोबारा मौका मिलने की उम्मीद है.
