Vistaar NEWS

CG News: छत्तीसगढ़ के साहस और शौर्य का होगा सम्मान, बहादुर बच्चों को मिलेगा वीरता पुरस्कार, आज आवेदन की आखिरी तारीख

State Level Bravery Award 2025 Chhattisgarh

राज्‍य स्‍तरीय वीरता पुरस्‍कार

CG Bravery Awards 2025: छत्तीसगढ़ के बच्चों को उनके अदम्य साहस, शौर्य, वीरता और सूझबूझ का परिचय देने के लिए राज्य सरकार द्वारा सम्मानित किया जाना है. जिसके लिए राज्य स्तरीय वीरता पुरस्कार हेतु आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं. वीरता पुरस्‍कार प्रदेश के उन बालक-बालिकाओं को दिया जाएगा, उन्होंने किसी विशेष घटना में निस्वार्थ भाव से किसी का जीवन बचाने या गंभीर क्षति से सुरक्षित रखने का साहसिक काम किया हो.

18 वर्ष से कम आयु के बच्चे होंगे पात्र

राज्य स्तरीय वीरता पुरस्कार के आवेदन के लिए आयु सीमा तय की गई है. जिसके तहत इसके लिए आवेदन करने वाले बच्चों की उम्र 18 वर्ष से कम होना अनिवार्य है. वहीं राज्‍य सरकार ने स्पष्ट किया है कि जिस घटना के आधार पर आवेदन किया किया जा रहा है वह 1 जनवरी 2025 से 15 दिसंबर 2025 के बीच घटित हुई होनी चाहिए. शासन ने स्पष्ट किया है कि निर्धारित अवधि और आयु सीमा से बाहर की घटनाओं और आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा.

किन चीजों से होंगे सम्मानित?

राज्य स्तरीय वीरता पुरस्कार के तहत चयनित बच्चों को छत्तीसगढ़ शासन की ओर से 25,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि, सम्मान स्वरूप मेडल और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा. वीरता पुरस्‍कार का उद्देश्य अदम्य साहस और सूझबूझ का परिचय देने वाले बच्चों को प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित करना है. राज्‍य सरकार के अनुसार, यह सम्मान बच्चों को कठिन परिस्थितियों में निस्वार्थ भाव से साहसिक कदम उठाने के लिए प्रेरित करेगा.

ये भी पढ़ें: ‘कांग्रेस की बातों में कोई दम नहीं…’ Chhattisgarh में कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष के सवाल पर CM साय का पलटवार

आवेदन की अंतिम तारीख आज

आज यानी 20 दिसंबर 2025 राज्‍य स्‍तरीय वीरता पुरस्कार के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख है. वीरता पुरस्कार के लिए इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन संबंधित जिला महिला एवं बाल विकास कार्यालय में जाकर जमा कर सकते हैं. वहीं पुरस्कार से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए अभ्‍यर्थी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.cgwcd.gov.in पर प्राप्‍त कर सकते हैं. 

Exit mobile version