Vistaar NEWS

आदि कर्मयोगी और प्रधानमंत्री जनमन योजना में छत्तीसगढ़ का उत्कृष्ट प्रदर्शन, राष्ट्रपति ने किया सम्मानित

Honored by the President

राष्ट्रपति ने किया सम्मानित

CG News: छत्तीसगढ़ राज्‍य को आदि कर्मयोगी अभियान और प्रधानमंत्री जनमन योजना में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए आज विज्ञान भवन, नई दिल्ली में भारत की राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया गया. इस मौके पर राज्य की ओर से प्रमुख सचिव सोनमणि बोरा ने यह पुरस्कार ग्रहण किया.

धमतरी और कोरिया के कलेक्टरों सहित मोहला-मानपुर, बालोद और दंतेवाड़ा जिलों को भी ‘स्क्रीन फेलिसिटेशन अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया. राज्य के एक स्टेट ट्रेनर को भी व्यक्तिगत श्रेणी में पुरस्कार प्राप्त हुआ.

सीएम विष्‍णु देव साय ने दी बधाई

इस उपलब्धि पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि यह सम्मान छत्तीसगढ़ के मेहनती अधिकारियों और कर्मचारियों की सामूहिक प्रतिबद्धता का परिणाम है. हमारी सरकार की जनजातीय विकास नीतियाँ अब पूरे देश के लिए उदाहरण बन रही हैं.

ये भी पढ़ें- आयुष्मान भारत योजना के क्रियान्वयन में छत्तीसगढ़ देश में नंबर वन, एनएचए कॉन्क्लेव में मिला सम्मान

इस मौके पर आदिम जाति एवं अनुसूचित जनजाति विकास मंत्री राम विचार नेताम ने भी समस्त विभाग को बधाई देते हुए कहा कि यह पुरस्कार उन कर्मयोगियों को समर्पित है जिन्होंने जनजातीय सेवा को जन-आंदोलन का रूप दिया है.

Exit mobile version