Vistaar NEWS

CG News: मिशन अमृत में छत्तीसगढ़ की शहरी योजनाओं को मिली केंद्र की सराहना, जल्‍दी जारी होगी अगली किस्‍त

Regional meeting of urban development ministers of north-central states

उत्तर-मध्य राज्यों के शहरी विकास मंत्रियों की क्षेत्रीय बैठक

CG News: भोपाल में आयोजित उत्तर-मध्य राज्यों के शहरी विकास मंत्रियों की क्षेत्रीय बैठक में छत्तीसगढ़ द्वारा संचालित विभिन्न शहरी योजनाओं, विशेष रूप से मिशन अमृत के कार्यों की सराहना की गई. बैठक में शामिल केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल ने राज्य के प्रदर्शन को संतोषजनक बताते हुए योजनाओं की आगामी किस्त की राशि शीघ्र जारी करने का आश्वासन दिया.

उप मुख्‍यमंत्री ने दिया योजनाओं का प्रस्‍तुतीकरण

बैठक के दौरान छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री अरुण साव ने राज्य में चल रही शहरी विकास योजनाओं की प्रगति पर विस्तृत प्रस्तुतीकरण दिया. उन्होंने मिशन अमृत 2.0, स्वच्छ भारत मिशन (शहरी), प्रधानमंत्री आवास योजना, अंगीकार अभियान और अर्बन मोबिलिटी परियोजनाओं की वर्तमान स्थिति और आगामी कार्ययोजना की जानकारी साझा की. इस बैठक में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, दिल्ली और राजस्थान के शहरी विकास मंत्री भी उपस्थित रहे.

मिशन अमृत में छत्तीसगढ़ का प्रदर्शन सबसे बेहतर

बैठक में यह जानकारी दी गई कि मिशन अमृत 2.0 के क्रियान्वयन में छत्तीसगढ़ का प्रदर्शन अन्य राज्यों की तुलना में बेहतर रहा है. शेष कार्यों को मार्च 2026 तक प्रारंभ करने को लेकर भी विस्तार से चर्चा हुई. मंत्रालय के अधिकारियों ने योजनाओं की निरंतर प्रगति को देखते हुए राज्य को अगली वित्तीय किस्त जल्द जारी करने का भरोसा दिलाया.

स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) 2.0 के तहत आकांक्षी शौचालयों, मटेरियल रिकवरी फैसिलिटी, कम्पोस्ट प्लांट, कंप्रेस्ड बायो-गैस परियोजनाओं और सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट्स की प्रगति की भी समीक्षा की गई. इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत स्वीकृत आवासों के निर्माण की स्थिति और नई स्वीकृतियों से जुड़े प्रस्तावों पर भी विचार-विमर्श हुआ.

शहरी विकास योजनाओं में छत्तीसगढ़ अच्‍छा कर रहा – उप मुख्‍यमंत्री

बैठक के बाद उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि शहरी विकास योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन में छत्तीसगढ़ लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहा है और राज्य आगे भी इसी रफ्तार से काम करता रहेगा. उन्होंने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थियों तक समय पर राशि पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ की विशेष प्रशंसा की है और भविष्य में भी हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया है.

ये भी पढे़ं- छत्तीसगढ़ में जल्द बिछेगा मेट्रो का जाल! डिप्टी CM अरुण साव बोले- आने वाले समय में तेज गति से होगा काम

Exit mobile version