Vistaar NEWS

CG News: ‘कांग्रेस का सभी चुनावों में सूपड़ा साफ हो गया, इसलिए कुछ भी बोल रहे,’ भिलाई में बोले CM साय

Chief Minister Vishnu Dev Sai (File Photo)

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय(File Photo)

CG News: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय निजी दौरे पर भिलाई पहुंचे. यहां उन्होंने विभिन्न राजनीतिक बयानों पर अपनी प्रतिक्रिया दी. दीपक बैज के छत्तीसगढ़ को अडानी का प्रदेश के बयान CM साय ने पलटवार किया. CM साय ने तर्क दिया कि विधानसभा चुनावों, लोकसभा चुनावों, निकाय और पंचायत चुनावों में कांग्रेस का सुपड़ा साफ हो गया है, इसलिए वे कुछ भी बोल रहे हैं.’

कवासी लखमा को लेकर कहा- कोई फंसा नहीं रहा

कवासी लखमा मामले पर भी मुख्यमंत्री ने टिप्पणी की. उन्होंने कहा कवासी लखमा को कोई नहीं फंसा रहा. CM साय ने जांच एजेंसियों पर विश्वास रखने की बात कही और बताया कि इन लोगों की लगातार जमानत खारिज हो रही है.

इसके पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा था कि छत्तीसगढ़ अडानी का प्रदेश बनने जा रहा है.

ये भी पढ़ें: CG News: ‘कांग्रेस पार्टी ने सबित कर दिया, एक तो चोरी ऊपर से सीना जोरी’, चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी पर बोले केदार कश्यप

Exit mobile version