Vistaar NEWS

पहले झूठ बोलकर शादी…फिर किया इमोशनल अत्याचार.. छॉलीवुड डायरेक्टर की ‘काली सच्चाई’ आई सामने

CG News

छॉलीवुड डायरेक्टर की 'काली सच्चाई' आई सामने

CG News: छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री, जिसे आमतौर पर सपनों और संघर्ष से सफलता की दुनिया माना जाता है, उसी इंडस्ट्री से एक ऐसी खौफनाक कहानी सामने आई है जिसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है. कैमरे के सामने मुस्कानें गढ़ने वाला छॉलीवुड का चर्चित फिल्म प्रोड्यूसर और डायरेक्टर मोहित साहू आज पुलिस रिकॉर्ड में एक गंभीर आपराधिक मामले का आरोपी बन चुका है. आरोप है कि उसने अपनी गर्लफ्रेंड को डर, हिंसा और कैद जैसी ज़िंदगी में धकेल दिया और फिर एक दिन हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं.

पहले झूठ बोलकर शादी, फिर शशि वर्मा के साथ मारपीट

पीड़िता शशि वर्मा (24) के मुताबिक, मोहित साहू पहले से शादीशुदा है और दो बच्चों का पिता भी। इसके बावजूद उसने प्यार और शादी का झांसा देकर शशि को अपने जाल में फंसाया. शशि का कहना है कि उसे सब पता था, फिर भी मोहित ने भरोसे और दबाव के बीच उसे उज्जैन ले जाकर एक मंदिर में मंगलसूत्र पहनाया और खुद को पति के रूप में स्वीकार कराया. इसके बाद दोनों रायपुर लौटे, जहां भाठागांव स्थित सिल्वर ऑक्स कॉलोनी के एक फ्लैट में शशि को अपने साथ रखा गया. यहीं से शशि की जिंदगी धीरे-धीरे एक कैद में बदलती चली गई. उसका आरोप है कि उसे किसी से मिलने-जुलने नहीं दिया जाता था, बाहर निकलने पर रोक थी और फोन पर बात करना भी मोहित को नागवार गुजरता था. मोहित का एक ही तर्क होता था “रिश्ते को नजर लग जाती है” इसी बहाने कमरे के दरवाजे बंद रहते और शशि डर के साए में जीने को मजबूर थी. फिर आया 22 जनवरी का दिन दोपहर करीब डेढ़ बजे शशि अपनी दीदी पुष्पा सिंह ठाकुर से फोन पर बात कर रही थी.

लहूलुहान हालत में मिली पीड़िता

शशि के मुताबिक, उस दिन मोहित साहू बेहद गुस्से में था. वह उसे जान से मारने की धमकी देकर घर से निकला था. इसी डर के चलते शशि अपनी दीदी से बात कर रही थी और उस कैद से निकलने की योजना बना रही थी, लेकिन तभी अचानक दरवाजा टूटने की आवाज आई. आरोप है कि मोहित साहू गुस्से में फ्लैट के अंदर घुसा और बिना कुछ सोचे-समझे लकड़ी के डंडे से शशि पर हमला कर दिया. यहीं नहीं रुका घर की अलमारी तक शशि पर पटक दी. सिर फूट गया, हाथ-पैर लहूलुहान हो गए. इसके बाद उसने कैंची उठाकर शशि के पैर पर वार किया और कहते रहा “भागना चाहती है न, अब भाग. ”फोन पर यह मंजर सुन रही दीदी पुष्पा सिंह ठाकुर ने तुरंत शेख ईशान को मौके पर भेजा. कुछ ही देर में शेख ईशान कॉलोनी के सुरक्षाकर्मियों के साथ फ्लैट पहुंचे. हालात बेकाबू थे.

आरोप है कि अपनी करतूत सामने आते देख मोहित साहू ने सुरक्षाकर्मियों के पैर छूकर माफी मांगी, ताकि मामला बाहर न जाए. लेकिन शशि की हालत देखकर साफ था कि यह कोई सामान्य घरेलू विवाद नहीं, बल्कि गंभीर हिंसा का मामला है. इसके बाद शशि को सीधे पुरानी बस्ती थाना ले जाया गया. वहां लिखित शिकायत दर्ज कराई गई और उसे इलाज के लिए एम्स अस्पताल रायपुर में भर्ती कराया गया. शुक्रवार को अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद शनिवार को पुलिस ने मोहित साहू के खिलाफ FIR दर्ज की.

मोहित साहू का सच आया सामने

शशि वर्मा ने शिकायत में और भी कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. उसने बताया कि वह पहले भी मोहित से परेशान होकर भाग चुकी थी, लेकिन हर बार मोहित उसे जबरन उठवा लेता था या फिर उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देकर डराता था. शशि का आरोप है कि एक बार मोहित ने अपने भाई के साथ मिलकर उसके कपड़े उतरवाए और फिर बेरहमी से पीटा. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक कथित ऑडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें मोहित साहू किसी से बात करते हुए शशि को मारने की बात पर हामी भरता और उसे फंसाने की साजिश करता सुनाई दे रहा है.

ये भी पढ़ें- CG News: शिक्षाकर्मियों के लिए जरूरी खबर! पुरानी पेंशन को लेकर हाई कोर्ट ने दिया निर्देश, शिक्षकों को मिलेगा लाभ

पुलिस का कहना है कि मेडिकल रिपोर्ट, वायरल वीडियो, ऑडियो क्लिप और अन्य साक्ष्यों के आधार पर मामले की जांच आगे बढ़ाई जा रही है. उधर, आरोपी मोहित साहू की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. इसी बीच FIR दर्ज होने के बाद एक और सूचना सामने आई बताया गया कि मोहित साहू ने फिनायल पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की है. फिलहाल वह अस्पताल में भर्ती है. पुलिस का कहना है कि जैसे ही उसकी हालत स्थिर होगी, उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Exit mobile version