Vistaar NEWS

छत्तीसगढ़ हल्बा आदिवासी समाज के 35वें मिलन समारोह में शामिल हुए CM साय, पारंपरिक तरीके से हुआ मुख्यमंत्री का स्वागत

The tribal community honored CM Sai.

आदिवासी समाज ने CM साय का सम्मान किया.

CG News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय दुर्ग जिले के दौरे पर रहे. इस दौरान वे दुर्ग के गोकुल नगर में आयोजित छत्तीसगढ़ हल्बा आदिवासी समाज के 35वें मिलन समारोह एवं शक्ति दिवस पर्व 2025 के कार्यक्रम में शामिल हुए. कार्यक्रम स्थल पर समाज के लोगों ने पारंपरिक तरीके से मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया. इस अवसर पर दुर्ग सांसद विजय बघेल, पूर्व मंत्री महेश गागड़ा, दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर सहित समाज के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे.

शक्ति दिवस के आयोजन का आह्वान

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ हल्बा आदिवासी समाज द्वारा शक्ति दिवस के आयोजन का आह्वान किया गया था, उसी के तहत आज सभी लोग यहां उपस्थित हुए. उन्होंने समाज के बच्चों की शिक्षा को प्राथमिकता देने की बात कहते हुए कोचिंग एवं रहने की सुविधा के लिए 50 लाख रुपए की घोषणा की. इसके साथ ही कवर समाज के लिए 25 लाख रुपए की सहायता राशि देने की भी घोषणा की गई.

‘शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ें’

मुख्यमंत्री ने आदिवासी समाज के कार्यक्रम को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि वे स्वयं भी इसी समाज से आते हैं, इसलिए समाज के विकास से उनका भावनात्मक जुड़ाव है. उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ें, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करें और आत्मनिर्भर बनने की दिशा में कदम बढ़ाएं. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार की नई औद्योगिक नीति का भी अध्ययन करें, ताकि समाज के लोग उद्योग-धंधे और स्वरोजगार के क्षेत्र में भी आगे आ सकें. मुख्यमंत्री ने अंत में कहा कि सरकार की योजनाएं समाज के हर वर्ग के लिए हैं और हल्बा आदिवासी समाज के लोग इन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं. इससे समाज का समग्र विकास होगा और युवा पीढ़ी को नई दिशा मिलेगी.

ये भी पढे़ं: छत्तीसगढ़ के ‘शिमला’ में जमी बर्फ! 2 डिग्री सेल्सियस पहुंचा तापमान, नए साल पहले बढ़ी भीड़

Exit mobile version