Vistaar NEWS

केरल में छत्तीसगढ़ के प्रवासी मजदूर की हत्या पर CM साय ने जताया शोक, पीड़ित परिवार को ₹5 लाख की आर्थिक सहायता की घोषणा

CM Vishnu Deo Sai

सीएम विष्‍णु देव साय

CG News: केरल के पलक्कड़ जिले में छत्तीसगढ़ के प्रवासी मजदूर रामनारायण बघेल, निवासी ग्राम करही, तहसील हसौद, जिला सक्ती के साथ हुई दुर्भाग्यपूर्ण और अमानवीय घटना पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गहरा शोक और संवेदना व्यक्त की है.

सीएम साय ने जताया शोक

सीएम साय ने कहा कि किसी भी निर्दोष नागरिक के साथ इस प्रकार की हिंसा सभ्य समाज के मूल्यों के विपरीत है और मानवता को शर्मसार करने वाली है. उन्होंने इस घटना को अत्यंत पीड़ादायक बताते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार पीड़ित परिवार के साथ पूरी संवेदनशीलता के साथ मजबूती से खड़ी है.

पीड़‍ित परिवार को 5 लाख की आर्थिक सहायता

पीड़ित परिवार को सीएम साय ने 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि देने की घोषणा की है. साथ ही मृतक के परिजनों को तत्काल केरल भेजने की व्यवस्था की गई है. मुख्यमंत्री के निर्देश पर रामनारायण बघेल का पार्थिव शरीर सम्मानपूर्वक उनके गृह ग्राम लाने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए गए हैं. पार्थिव शरीर कल हवाई जहाज़ से छत्तीसगढ़ लाया जाएगा.

केरल सरकार से कार्रवाई की मांग

सीएम साय ने केरल सरकार से अनुरोध किया है कि इस जघन्य अपराध में शामिल सभी दोषियों के विरुद्ध कठोरतम कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, ताकि भविष्य में इस प्रकार की अमानवीय घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.

ये भी पढ़ें: CG IPS Transfer: छत्तीसगढ़ में तीन IPS अधिकारियों का तबादला, कांकेर उपद्रव के बाद एसपी का ट्रांसफर

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार अपने नागरिकों की सुरक्षा, सम्मान और न्याय के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है और इस कठिन समय में पीड़ित परिवार को हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा.

Exit mobile version