Vistaar NEWS

Bilaspur Train Accident: रेल हादसे पर सीएम साय ने जताया दुख, मृतकों के परिजनों के लिए आर्थिक मदद का किया ऐलान

Bilaspur Train Accident

बिलासपुर में भीषण रेल हादसा, सीएम साय ने जताया दु:ख

Bilaspur Train Accident: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में आज एक बड़ा रेल हादसा हो गया. कोरबा से बिलासपुर आ रही मेमू पैसेंजर ट्रेन लाल खदान स्टेशन के पास मालगाड़ी से जा टकराई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि मेमू ट्रेन का इंजन मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गया. हादसे में 10 यात्रियों की मौत हो गई है, जबकि करीब 15 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं.

ट्रेन हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोग और रेलवे कर्मचारी तुरंत राहत-बचाव कार्य में जुट गए. सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी और रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है. घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, वहीं मृतकों की पहचान की प्रक्रिया जारी है.

मुख्‍यमंत्री ने दुर्घटना पर जताया दु:ख

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बिलासपुर के पास हुई ट्रेन दुर्घटना पर गहरा दुःख व्यक्त किया है. उन्होंने इस दुर्घटना को अत्यंत पीड़ादायक बताया और दिवंगतों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की. मुख्यमंत्री ने कहा कि ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और शोकाकुल परिजनों को यह असहनीय दुख सहने की शक्ति दें.

सीएम ने की मृतकों के परिजनों के लिए 5 लाख की घोषणा

मुख्यमंत्री साय ने घोषणा की है कि राज्य सरकार दुर्घटना में दिवंगत हुए यात्रियों के परिजनों को 5 लाख रुपये तथा घायलों को 50 हज़ार रुपये की आर्थिक सहायता राशि देगी. उन्होंने कहा कि घायलों के समुचित एवं निःशुल्क इलाज की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित की गई है. साथ ही जिला प्रशासन को तत्काल प्रभाव से राहत और बचाव कार्यों को तेज़ी से संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं.

मुख्यमंत्री ने बताया कि जिला प्रशासन एवं रेलवे की टीमें राहत और बचाव कार्य में पूरी तत्परता से जुटी हुई हैं. घायलों के उपचार के लिए सभी आवश्यक चिकित्सा सुविधाएँ और संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पूरी संवेदनशीलता और सतर्कता के साथ स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए है और हर आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं.

ये भी पढे़ं- Bilaspur Train Accident: बिलासपुर में कोरबा पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी की टक्कर में 10 की मौत, रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर किया जारी

Exit mobile version