CG News: छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलों के बीच शनिवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय राजभवन पहुंचे. यहां उन्होंने राज्पाल रामेन डेका से मुलाकात की. दोनों के बीच करीब 45 मिनट तक बातचीत हुई. इसके बाद मुख्यमंत्री राजभवन से रवाना हो गए. सूत्रों के मुताबिक 18 अगस्त को कैबिनेट विस्तार हो सकता है.
विदेश दौरे से पहले राज्यपाल से की मुलाकात
CM विष्णुदेव साय को 21 अगस्त से 10 दिनों के लिए विदेश दौरे पर जाना है. ऐसे में माना जा रहा है कि CM साय के विदेश दौरे से पहले नए मंत्रियों का शपथ ग्रहण हो सकता है. फिलहाल, साय कैबिनेट में 2 मंत्री पद खाली हैं लेकिन प्रदेश में हरियाणा फॉर्मूला लागू होने की चर्चाएं भी चल रही हैं, जिसके बाद तीन नए मंत्री शपथ ले सकते हैं.
दूसरी तरफ, खबर ये भी है कि सरगुजा के दो विधायक रायपुर रवाना हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक, अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल और लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज इस वक्त रायपुर के लिए रवाना हो गए हैं. बता दें कि राजेश अग्रवाल ने पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव को चुनाव में हराया है.
मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दीं
छत्तीसगढ़ गवर्नर ऑफिस की तरफ से राज्यपाल और मुख्यमंत्री की मुलाकात को लेकर ट्वीट करके जानकारी दी गई है. इसमें लिखा गया, ‘राज्यपाल रमेन डेका से आज राजभवन में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सौजन्य भेंट की. मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी. राज्यपाल ने भी मुख्यमंत्री को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी और विभिन्न विषयों पर चर्चा की’.
राज्यपाल श्री रमेन डेका से आज राजभवन में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने सौजन्य भेंट की। मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी। राज्यपाल ने भी मुख्यमंत्री को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी और विभिन्न विषयों पर चर्चा की।@ChhattisgarhCMO pic.twitter.com/NJ9m2pAoum
— Governor Chhattisgarh (@GovernorCG) August 16, 2025
जातिगत समीकरण को ध्यान में रखकर हो सकता है कैबिनेट विस्तार
छत्तीसगढ़ में जातिगत समीकरण को ध्यान में रखकर कैबिनेट विस्तार किया जा सकता है. इनमें सबसे आगे गुरु खुशवंत साहेब का नाम है. आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब जो SC वर्ग से आते हैं. इसके अलावा वो गुरु हैं और उनकी काफी प्रतिष्ठा भी है. बलौदाबाजार में SP और कलेक्टर कार्यालय जलाने के बाद माहौल बिगड़ गया था, ऐसे में गुरु खुशवंत ने अपना सामाजिक प्रभाव दिखाते हुए इतने बड़े विवाद को शांत किया. इसके अलावा दुर्ग गजेंद्र यादव का नाम है. OBC वर्ग में साहू के बाद सबसे ज्यादा लोग यादव जाति के हैं. इसके अलावा गजेंद्र यादव ने अरुण वोरा को हाराया था.
दुर्ग संभाग में भाजपा कमजोर स्थिति में रही है. आधी से ज्यादा सीटों पर भाजपा को हार का सामना करना पड़ा था. इसलिए भारतीय जनता पार्टी कवर्धा और दुर्ग को मिलाकर समीकरण को साधना चाहती है.
ये भी पढ़ें: CM साय के विदेश दौरे पर सियासत: दीपक बैज ने कसा तंज, मंत्रिमंडल विस्तार पर बोले- ‘लोड ज्यादा है…’
रेस में ये नाम सबसे आगे
जानकारी के मुताबिक कैबिनेट विस्तार में 3 नए मंत्री बनाए जाने की संभावना है. नए मंत्री पद के लिए रेस में कई नाम आगे हैं. इनमें आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब, बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल, दुर्ग से विधायक गजेंद्र यादव, महासमुंद जिले की बसना विधानसभा सीट से संपत अग्रवाल और अंबिकापुर से विधायक राजेश अग्रवाल का नाम सबसे आगे है.
