Vistaar NEWS

CM साय ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा से मुलाकात की, स्वास्थ्य ढांचे को बेहतर बनाने को लेकर विस्तार से चर्चा हुई

CM Sai met Union Minister JP Nadda in Delhi.

सीएम साय ने केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा से दिल्ली में मुलाकात की.

CG News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा से उनके निवास पर मुलाकात की. मुलाकात में राज्य के स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने और बेहतर चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार पर सार्थक चर्चा हुई.

छत्तीसगढ़ पवेलियन बड़े आकर्षण का केंद्र

मुख्यमंत्री इस समय दिल्ली दौरे पर हैं. दिल्ली के भारत मंडपम में छत्तीसगढ़ पवेलियन बड़े आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कार्यक्रम में फीता काटकर उद्घाटन किया. इस दौरान कोसा सिल्क, ढोकरा, हस्तशिल्प और वनोपज उत्पादों ने खरीदारों को खूब आकर्षित किया. वहीं ‘बदलता बस्तर’ डॉक्यूमेंट्री ने सभी का ध्यान खींचा है. पेवेलियन में मिलेट उत्पाद और नया स्टार्टअप मॉडल भी दिखाए गए. कार्यक्रम में कई मंत्री और जनप्रतिनिधी भी मौजूद रहे.

छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक झलक ने किया मंत्रमुग्ध

नई दिल्ली में 44वें भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले (IITF-2025)  का आयोजन किया गया है. इस दौरान छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक छटा ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. इस सांस्कृतिक संध्या का आयोजन छत्तीसगढ़ के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर किया गया था. लोक कलाकारों ने पारंपरिक नृत्यों जैसे गौरा-गौरी, भोजली, राउत नाचा, सुआ, पंथी, और करमा प्रस्तुत कर छत्तीसगढ़ की विविध सांस्कृतिक पहचान को जीवंत किया.

ये भी पढे़ं: CG News: शिक्षकों पर कुत्तों की गिनती का भार! पूर्व विधायक ने CM को लिखा पत्र, कहा – टीचर्स के सम्मान को ठेस पहुंचाने वाला

Exit mobile version