Vistaar NEWS

CG News: दक्षिण कोरिया दौरे पर सीएम साय, ATCA कंपनियों को छत्तीसगढ़ में निवेश का दिया न्योता

Chief Minister Vishnu Dev Sai

दक्षिण कोरिया दौरे पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

CG News: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय इन दिनों दक्षिण कोरिया यात्रा पर हैं. उन्होंने सियोल में एडवांस्ड टेक्नोलॉजी सेंटर एसोसिएशन (ATCA) के चेयरमैन ली जे जेंग और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से भेंट की है. ATCA एशिया का एक प्रभावशाली औद्योगिक नेटवर्क है, जिसमें आईटी, सेमीकंडक्टर, इलेक्ट्रॉनिक्स, फार्मा और टेक्सटाइल क्षेत्र की 60 से ज्यादा प्रमुख कंपनियां शामिल हैं. मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधियों से कहा कि छत्तीसगढ़ निवेशकों के लिए एक स्थिर और सहयोगी माहौल उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने आग्रह किया कि कोरियाई कंपनियां भारत यात्रा के दौरान छत्तीसगढ़ आकर यहां के अवसरों को करीब से देखें.

छत्तीसगढ़ में निवेश की संभावनाएं

सीएम साय ने बताया कि राज्य में आईआईटी, आईआईएम, एनआईटी और एम्स जैसे राष्ट्रीय संस्थान हैं, इन संस्‍थानों से लगातार प्रतिभाशाली लोग निकल रहे हैं. उन्होंने कहा कि राज्य का ‘प्लग एंड प्ले’ इंफ्रास्ट्रक्चर और मजबूत लॉजिस्टिक नेटवर्क निवेशकों के लिए बड़ा आकर्षण है. छत्तीसगढ़ को अनुसंधान एवं विकास केंद्रों के लिए उपयुक्त जगह बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां आने वाले समय में आईटी, फार्मा, इलेक्ट्रॉनिक्स और टेक्सटाइल क्षेत्र में निवेश की अपार संभावनाएं मौजूद हैं. उन्होंने यह भी विश्वास जताया कि इससे युवाओं के लिए बड़े पैमाने पर रोजगार सृजित होगा और स्थानीय उद्योगों को नई ऊर्जा मिलेगी.

ये भी पढ़ें- CG Politics: गृह मंत्री विजय शर्मा के गृह जिले में एक ‘लेटर’ पर बवाल, कलेक्टर ने SP से मांगी सुरक्षा, बढ़ा सियासी पारा

इन्वेस्टर कनेक्ट कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ की प्रस्तुति

मुख्यमंत्री ने अपने दौरे के दौरान सियोल में आयोजित “छत्तीसगढ़ इन्वेस्टर कनेक्ट” कार्यक्रम में भी भाग लिया. यह आयोजन इंडियन चेम्बर ऑफ कॉमर्स इन कोरिया (ICCK) के सहयोग से संपन्न हुआ. इस दौरान साय ने छत्तीसगढ़ को दक्षिण कोरियाई निवेशकों के लिए संभावनाओं से भरी भूमि बताया. उन्होंने कहा कि कोरिया भारत के प्रमुख इस्पात आयातक देशों में से एक है और छत्तीसगढ़ देश का अग्रणी इस्पात उत्पादक राज्य है. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ के पास खनिज संपदा की भरपूर मात्रा है, जो ऑटोमोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योगों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.

ऊर्जा और उद्योगों का नया केंद्र बनने की दिशा में

मुख्यमंत्री ने बताया कि छत्तीसगढ़ में लिथियम के बड़े भंडार उपलब्ध हैं, जो ईवी (इलेक्ट्रिक व्हीकल) उद्योग और नई पीढ़ी की तकनीक को गति देने में सहायक होंगे. उन्होंने विश्वास जताया कि राज्य वैश्विक ऊर्जा संक्रमण का अहम केंद्र बन सकता है. इस अवसर पर उन्होंने ICCK को नॉलेज पार्टनर बनाने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की नई औद्योगिक नीति 2024–30 तकनीक, कौशल विकास और वैश्विक सहयोग को नई दिशा देगी. मुख्यमंत्री ने दोहराया कि छत्तीसगढ़ सरकार निवेशकों को “सिंगल विंडो क्लियरेंस” से लेकर भूमि आवंटन और जरूरी अनुमतियों तक हर स्तर पर मदद उपलब्ध करा रही है. उन्होंने कहा कि कोरिया की नवाचार क्षमता और छत्तीसगढ़ के संसाधनों का संगम विकास का एक नया अध्याय रचेगा और भारत-कोरिया औद्योगिक रिश्तों को और मजबूती देगा.

Exit mobile version