CG News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भव्य कांवड़ यात्रा का आयोजन किया गया. गुढ़ियारी क्षेत्र में आयोजित हुए कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय भी शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने भोलेनाथ का रुद्राभिषेक किया और छत्तीसगढ़ की खुशहाली और समृद्धि की कामना की. ये कांवड़ यात्रा गुढ़ियारी हनुमान मंदिर से हटकेश्वरनाथ मंदिर तक जाएगी.
देश-विदेश से पहुंची भक्तों की टोली
गुढ़ियारी में प्रदेश ही नहीं बल्कि देश और विदेशों से भी बड़ी संख्या में भक्तों की टोली पहुंची. CM साय ने यहां पूजा-अर्चना के साथ आरती भी की. CM के अलावा विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह भी मौजूद रहे. इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को बधाई दी.
‘विशाल कावड़ यात्रा में शामिल होना मेरा सौभाग्य’
कावड़ यात्रा में शामिल होने के दौरान CM साय ने कहा, ‘आज मारूति मंगलम भवन, गुढ़ियारी से हटकेश्वरनाथ महादेव मंदिर तक हजारों की संख्या में कांवड़िए जलाभिषेक करने के लिए रवाना हुए हैं. ये आयोजन छत्तीसगढ़ की गौरवशाली सांस्कृतिक परंपरा को दिखाता है. इसमें श्रद्धालु सुदूर से इलाकों से पैदल चलकर भोलेनाथ को जल अर्पित करते हैं. ये मेरा सौभाग्य है कि मैं इस कांवड़ यात्रा में शामिल हुआ हूं.’
कार्यक्रम में विधायक-मंत्री भी रहे मौजूद
कांवड़ यात्रा में CM साय और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के अलावा पूर्व राज्यपाल रमेश बैस, कृषि मंत्री रामविचार नेताम, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े, लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल, रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत, रायपुर दक्षिण विधायक सुनील सोनी, रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू, रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा, पूर्व सांसद अभिषेक सिंह और रायपुर महापौर मीनल चौबे समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे.
