Vistaar NEWS

CG News: ‘कांग्रेस पूरी तरह फ्यूज बल्ब हो चुकी है’, CM साय ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा

Chief Minister Vishnudev Sai (File Photo)

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय(File Photo)

CG News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज पत्रकारों के सवाल के जवाब में कहा कि अब विपक्षी दल पूरी तरह फ्यूज बल्ब हो चुके हैं. विपक्ष की स्थिति अब ऐसी हो गई है कि वे लगातार हार से बौखला गए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि जब कभी विपक्ष को जीत मिल जाती है, तो ना वे चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हैं और ना ही ईवीएम पर सवाल उठाते हैं. लेकिन जैसे ही हार होती है, वे उन्हीं संस्थाओं पर उंगली उठाने लगते हैं. यह रवैया लोकतांत्रिक मूल्यों के विपरीत है और जनता के विश्वास के साथ अन्याय भी है.

‘विरोधाभासी बातों से जनता का भरोसा उठ गया है’

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि देश की जनता अब सब समझती है और विपक्ष की इन विरोधाभासी बातों से उनका भरोसा पूरी तरह उठ चुका है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जनाधार से जुड़कर काम करने की आवश्यकता होती है, लेकिन विपक्ष जनता से दूर होता जा रहा है और निराधार आरोप लगाकर सिर्फ भ्रम फैलाने में लगा है.

‘छत्तीसगढ़ सरकार जनहितकारी शासन के लिए प्रतिबद्ध’

मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार केंद्र के मार्गदर्शन में पारदर्शी, जवाबदेह और जनहितकारी शासन देने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि जनता का विश्वास ही सरकार की सबसे बड़ी शक्ति है, और यही विश्वास विपक्ष खो चुका है.

ये भी पढे़ं: जनजातीय गौरव दिवस पर CM साय की बड़ी घोषणा: बिरसा मुंडा के नाम पर होगा चौक, जनजातीय बालक-बालिकाओं के लिए बनेगा अत्याधुनिक हॉस्टल

Exit mobile version