Vistaar NEWS

CM साय ने खुद थामा बाइक का हैंडल, प्रोफेशनल राइडर जैसा दिखा लुक, युवाओं को दिया ‘सुरक्षित रफ्तार’ का संदेश

CM Sai appeared in the look of a professional bike rider.

CM साय प्रोफेशनल बाइक राइडर के लुक में दिखाई दिए.

CM Vishnu Deo Sai: रायपुर के बूढ़ापारा स्टेडियम में उस समय माहौल रोमांच से भर गया जब मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय खुद मोटरसाइकिल पर सवार हुए. हेलमेट पहने, आत्मविश्वास से भरे मुख्यमंत्री ने जैसे ही बाइक का हैंडल थामा, युवाओं में उत्साह की लहर दौड़ गई.

युवाओं को अनुशासन और जिम्मेदारी का पढ़ाया पाठ

रजत जयंती वर्ष के मौके पर आयोजित एमआरएफ नेशनल सुपरक्रॉस चैम्पियनशिप 2025 में शामिल यह पहल युवाओं को अनुशासन और जिम्मेदारी का पाठ सिखाने का प्रयास है. मुख्यमंत्री ने कहा, ‘युवाओं की रफ्तार देश की ताकत है, लेकिन वह सुरक्षित और संयमित हो. यही असली जीत है.’

प्रोफेशनल बाइक राइडर के लुक में दिखे मुख्यमंत्री!

मुख्यमंत्री साय ने युवाओं को सुरक्षित बाइक राइडिंग का संदेश देने के लिए खुद बाइक चलाई. इस दौरान उन्होंने ग्लब्स, हेलमेट और चश्मा भी पहना हुआ था. मुख्यमंत्री एकदम प्रोफेशनल बाइक राइडर के लुक में दिखाई दे रहे थे.

‘रफ्तार जुनून बने, खतरा नहीं’

छत्तीसगढ़ मोटर स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष उज्जवल दीपक ने कहा, यह आयोजन सिर्फ स्पोर्ट्स नहीं, बल्कि एक सकारात्मक संदेश है. जिससे कि रफ्तार जुनून बने, खतरा नहीं.’

सुरक्षित ट्रैक पर होने वाली यह राष्ट्रीय प्रतियोगिता छत्तीसगढ़ को मोटर स्पोर्ट्स के नए नक्शे पर चमकाने जा रही है और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के इस बाइक संदेश ने युवाओं को दिशा देने का काम किया है.

ये भी पढ़ें: CG News: बिलासपुर हाईकोर्ट ने फरार सूदखोर तोमर बंधुओं की अग्रिम जमानत याचिका की खारिज, रायपुर पुलिस ने दोनों पर किया इनाम घोषित

Exit mobile version