CG News: मुंबई के दो दिवसीय दौरे पर गए CM विष्णु देव साय बीच में अपना दौरा रद्द करके कल सुबह रायपुर वापस आ जाएंगे. सीएम विष्णु देव साय पहलगाम (Pahalgam) आतंकी हमले में मारे गए रायपुर के बिजनेसमैन दिनेश मिरानिया के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे.
मृतक दिनेश के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे CM
CM विष्णुदेव साय ने बुधवार को मुंबई के बॉम्बे एग्जिबिशन सेंटर (Bombay Exhibition Centre) में आयोजित सीएमएआई फैब शो (CMSI Fab Show 2025) में भाग लेने मुंबई गए थे. वहीं अपना दो दिवसीय दौरा बीच में छोड़कर सीएम साय कल सुबह रायपुर लौट आएंगे.
सीएम साय कल सुबह सुबह 8:40 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. फिर 9 बजे मृतक दिनेश मिरानिया के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें- मुंबई दौरा बीच में छोड़ रायपुर आएंगे CM साय, दिनेश मिरानिया के अंतिम संस्कार में होंगे शामिल
आतंकी हमले में रायपुर के दिनेश की मौत
मंगलवार यानी 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के पहलगाम (Pahalgam) के बैरासन घाटी (Baisaran valley) में पर्यटकों पर आतंकियों ने गोलियों से हमला कर दिया. फायरिंग में 28 टूरिस्ट की मौत हो गई. जिसमें रायपुर के बिजनेसमैन दिनेश मिरानिया भी घायल हो गए थे. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उनकी इलाज दौरान मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- CG News: गड़ा धन निकालने तंत्र-मंत्र का दिया झांसा, फिर की लाखों की ठगी, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
शादी की सालगिरह मनाने गए थे कश्मीर
कारोबारी दिनेश मिरानिया पर हमले की बात पता चलते ही रायपुर कलेक्टर और एसपी समता कॉलोनी स्थित उनके घर पहुंचे जहां ताला लगा हुआ था. आसपास पड़ोसियों ने पूछताछ की गई. पता चला कि 22 अप्रैल को उनकी शादी की सालगिरह थी. कारोबारी अपनी पत्नी, बेटे शौर्य और बेटी के साथ घूमने गए थे. इसके साथ ही पड़ोसियों ने बताया कि वे 7-8 अप्रैल से ही कश्मीर के दौरे पर हैं. वे छुट्टियां मनाने वहां गए थे.
पहलगाम आतंकी हमला
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को आतंकवादियों ने पर्यटकों को निशाना बना लिया. इस हमले में 28 बेगुनाहों की मौत हुई है. मृतकों में नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल, दो स्थानीय समेत अलग-अलग राज्यों से पहुंचे टूरिस्ट शामिल हैं. बड़ी संख्या में लोग घायल भी हुए हैं.
