Narayanpur: नारायणपुर में नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता मिलने के बाद CM विष्णु देव साय (CM Vishnu Deo Sai) और डिप्टी CM (Vijay Sharma) नारायणपुर जिले के बासिंग दौरे पर पहुंचे. CM साय और गृह मंत्री विजय शर्मा ने बासिंग में BSF कैंप पहुंचकर जवानों से मुलाकात की. उनके साथ चौपाल लगाई, उन्हें तिलक लगाया और उनकी बाइक को हरी झंडी भी दिखाई. इतना ही नहीं BSF जवानों के साथ लंच भी किया.
जवानों से मिलने पहुंचे CM विष्णु देव साय
छत्तीसगढ़ के CM विष्णु देव साय 23 मई को नारायणपुर जिले के बासिंग स्थित सुरक्षा बलों के शिविर पहुंचे. उनके साथ डिप्टी CM विजय शर्मा भी मौजूद रहे. दोनों ने BSF कैंप में जवानों के साथ मुलाकात की. CM विष्णु देव साय ने जवानों को तिलक लगाया. इसके बाद जवानों को बाइक की सौगात देते हुए हरी झंडी दिखाई.
जवानों के साथ किया लंच
बासिंग नारायणपुर से 22 किलोमीटर दूर अबूझमाड़ के जंगलों में मौजूद है. बासिंग के BSF कैंप में CM साय ने सुशासन तिहार के तहत अपनी जन चौपाल लगाई और जवानों के साथ बातचीत की और उनका हौसला बढ़ाया. इतना नहीं . CM विष्णु देव साय और डिप्टी CM विजय शर्मा ने कैंप में जवानों के साथ लंच भी किया.
CM साय ने बासिंग कैंप में की घोषणा
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बासिंग कैंप में की घोषणा-
- 20 लाख की लागत से ग्राम मुरहापदर में पुलिया निर्माण
- 10 लाख की लागत से बासिंग हेतु खेल मैदान की स्वीकृति
- 10 लाख की लागत से बासिंग में बालक आश्रम एवं माध्यमिक शाला मरम्मत की स्वीकृति
- 24 लाख की लागत से ग्राम मुरहापदर और एहनार में नवीन आंगनबाड़ी भवन
- 25 लाख की लागत से ग्राम बासिंग में हाट बाजार से बस्ती तक 500मीटर सीसी सड़क की स्वीकृति
- ग्राम कुंदला, बासिंग और मुरहापदर में नवीन घोटूल के लिए 15 लाख की स्वीकृति
इस दौरान CM विष्णु देव साय ने कहा- ‘हमारे जवान लगातार नक्सलवाद के खिलाफ लड़ रहे हैं, हमें सफलता भी मिल रही है. हाल ही में नारायणपुर अबूझमाड़ इलाके में जो ऑपरेशन हुआ, वह अब तक का सबसे बड़ा ऑपरेशन है और हमारे जवानों को बड़ी सफलता मिली है. ये नक्सलवाद पर बहुत बड़ा झटका है. 31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद को खत्म करने का हमारा संकल्प करीब आ रहा है.’
#WATCH | नारायणपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, "हमारे जवान लगातार नक्सलवाद के खिलाफ लड़ रहे हैं, हमें सफलता भी मिल रही है। हाल ही में नारायणपुर अबूझमाड़ इलाके में जो ऑपरेशन हुआ, वह अब तक का सबसे बड़ा ऑपरेशन है और हमारे जवानों को बड़ी सफलता मिली है… ये… https://t.co/X275XhAlyA pic.twitter.com/ACX1Iq9i28
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 23, 2025
बासिंग में समाधान शिविर
नारायणपुर जिले के दौरे पर पहुंचे CM विष्णु देव साय बासिंग में सुशासन तिहार के तहत समाधान शिविर में भी शामिल हुए. यहां जनचौपाल में उन्होंने स्थानीय लोगों से बातचीत की.
जवानों के पार्थिव शरीर को दिया कंधा
इससे पहले CM विष्णु देव साय ने नारायणपुर और बीजापुर नक्सली मुठभेड़ में शहीद हुए जवानों के पार्थिव शरीर को कंधा दिया. उन्होंने कहा- ‘बीजापुर में नक्सल ऑपरेशन के दौरान वीरगति को प्राप्त हमारे जांबाज जवान को आज माना में पुष्पांजलि अर्पित कर विनम्र श्रद्धांजलि दी. शहीद जवान के परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की. उनकी शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी. हमारी सरकार बस्तर संभाग में शांति और समृद्धि स्थापित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. नक्सलियों के खात्मे का यह अभियान जारी रहेगा. मार्च 2026 तक नक्सलवाद का यह नासूर प्रदेश से समाप्त होकर रहेगा. जय हिंद! जय बस्तर!’
