Vistaar NEWS

‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम के बाद भावुक हुए CM विष्णु देव साय, बचपन के दिनों को किया याद

Pariksha Pe Charcha

PM नरेंद्र मोदी और सीएम विष्णु देव साय

Pariksha Pe Charcha: पूरे देश में प्रधानमंत्री का ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम चर्चा का विषय बना हुआ है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस शानदार पहल पर अब सीएम विष्णुदेव साय का बयान सामने आया है. सीएम विष्णुदेव साय ने पीएम के इस पहल को जहां एक तरफ खूब सराहा तो वहीं उन्होंने अपने बचपन के दिनों को भी याद किया. इस दौरान वो भावुक भी हुए.

‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम के बाद भावुक हुए CM साय’

‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम के बाद सीएम विष्णु देव साय ने पीएम मोदी के इस पहल की सराहना की. उन्होंने अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए कहा कि बचपन में वो बहुत मेधावी छात्र थे. उन्होंने बताया कि मैं तेज़ स्टूडेंट साइंस का था, लेकिन 10 साल के उम्र में पिताजी का साया उठ गया. मेरी चिंता थी परिवार को संभलना है. हम तेज़ थे टॉप आते थे. हैंडराइटिंग बहुत अच्छी थी शिक्षक दूसरे क्लास में ले जा कर कॉपी दिखाते थे. नेता बनना नहीं है इसलिए खेती किसानी में ध्यान देना है परिवार को संभलना है. सोचे नहीं थे कि विधायक संसद प्रदेश अध्यक्ष और कुख्यमंत्री बनना था पता होता तो और पढ़ लेते. उन्होंने आगे कहा कि सारे ज़िम्मेदारियों को निभाया अब छत्तीसगढ़ की सेवा का अवसर मिला है.

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh के विधायकों के महाकुंभ जाने को TS सिंहदेव ने बताया राजनीतिक ड्रामा, BJP पर लगाए आरोप

इससे करोड़ों बच्चों की चिंता होगी कम – CM विष्णु देव साय

सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि भारत के पीएम मोदी ने देश के बच्चों के साथ परीक्षा पे चर्चा की. ये उनका चर्चा आठवीं बार है. आठ बार से चर्चा करते आ रहे है. पांच करोड़ बच्चों के साथ चर्चा किया है. साल भर बच्चे पढ़ते हैं लेकिन परीक्षा के वक्त भय आता है सफल हो पायेंगे या नहीं. कई बार ऐसे प्रश्न आते है जिसे बनाने में कठिनाई होती है. परीक्षा के समय काफ़ी दबाव होता है. सफलता नहीं मिलने पर बच्चे सुसाइड भी कर लेते है. पीएम मोदी छोटी-छोटी बातों पर ध्यान देते है. बच्चों के गुण समझाते है, सलाह देते है. पीएम का ये प्रयास सराहनीय है, इससे करोड़ों बच्चों की चिंता कम होगी.

Kanker: सांसद भोजराज नाग के फिर बिगड़े बोल, जाम में फंसे तो TI को लगाई फटकार, Video वायरल

कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के बच्चे भी हुए शामिल

इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के नौ छात्रों ने भी भाग लिया जिन्हें सीधे प्रधानमंत्री से प्रश्न करने का मौका मिला.. उनमें से एक राजधानी रायपुर की युक्ता मुखी साहू है जो की मायाराम सुरजन शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्रा है.

Exit mobile version