CG Cabinet Expansion: छत्तीसगढ़ में जल्द ही मंत्रिमंडल विस्तार होने की चर्चाएं हैं. जानकारी के मुताबिक 18 अगस्त को प्रदेश को 3 नए मंत्री मिल सकते हैं. इन चर्चाओं के बीच CM विष्णु देव साय ने कैबिनेट विस्तार को लेकर बड़ा बयान दिया है. उनसे जब इस संबंध में सवाल किया गया तो मुख्यमंत्री साय ने मुस्कुराते हुए कहा कि इंतजार करिए, हो भी सकता है. उनके इस बयान के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है.
मंत्रिमंडल विस्तार के सवाल पर मुस्कुराए CM साय
CM विष्णु देव साय ने मुख्यमंत्री निवास में आयोजित हुए कार्यक्रम में मीडिया को कई सवालों के जवाब दिए. इस दौरान उन्होंने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के साइबर सतर्कता रथ को हरी झंडी दिखाकर इसका शुभारंभ किया. इसके बाद जब उनसे मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सवाल किया गया तो CM साय ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया- ‘इंतजार करिए, हो भी सकता है.’ उनकी इस मुस्कान और जवाब के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है.
CG News | मंत्रिमंडल विस्तार पर CM साय का बड़ा बयान- 'इंतजार करते रहिए, हो भी सकता है."@vishnudsai #Chhattisgarh #CabinetExpansion #CGNews pic.twitter.com/Gsbb8APPXE
— Vistaar News (@VistaarNews) August 16, 2025
18 अगस्त को हो सकता है कैबिनेट विस्तार
जानकारी के मुताबिक 18 अगस्त को प्रदेश के 3 नए मंत्रियों का शपथ ग्रहण हो सकता है. सूत्रों के मुताबिक CM साय के विदेश दौरे से पहले नए मंत्रियों को शपथ ग्रहण हो सकता है. CM विष्णु देव साय 21 अगस्त को 10 दिनों के लिए विदेश दौरे पर जा रहे हैं. बता दें कि वर्तमान में साय कैबिनेट में 2 मंत्री पद खाली हैं. वहीं, प्रदेश में हरियाणा फॉर्मूला लागू होने की बात हो रही है. ऐसे में तीन नए मंत्री बनाए जा सकते हैं.
क्या हरियाणा फॉर्मूले पर होगा कैबिनेट विस्तार?
माना जा रहा है कि हरियाणा फॉर्मूले पर छत्तीसगढ़ में भी मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है. दरअसल, हरियाणा में भी छत्तीसगढ़ की तरह कुल 90 विधानसभा सीट हैं. हरियाणा में CM नायब सिंह सैनी समेत कुल 14 मंत्री हैं. वहीं, छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री सहित 11 मंत्री हैं. वर्तमान में मंत्री के पद खाली हैं. छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल के सदस्यों की संख्या का 12+1 फॉर्मूला है, लेकिन हरियाणा में 13+1 का फॉर्मूला लागू होने के बाद माना जा रहा है कि छत्तीसगढ़ में भी यह फॉर्मूला लागू हो सकता है.
