Vistaar NEWS

जशपुर के दोकड़ा गांव में लगी CM साय की चौपाल, PMआवास के हितग्राहियों को सौंपी खुशियों की चाबी

CG News

CM विष्णु देव साय ने लगाई चौपाल

CG News: छत्तीसगढ़ में आम जनता से सीधे संवाद और समस्याओं के समाधान के लिए शुरू किए गए विशेष अभियान ‘सुशासन तिहार’ के तीसरे चरण में आज CM विष्णुदेव साय जशपुर जिले के दोकड़ा पहुंचे. जहां सीएम ने PMआवास के हितग्राहियों को चाबी सौंपी और कई घोषणाएं भी की.

दोकड़ा गांव में लगी CM साय की चौपाल

सुशासन तिहार में सीएम साय आज जशपुर के दोकड़ा गांव पहुंचे. जहां हेलीकॉप्टर से जब मुख्यमंत्री गांव में उतरे, तो ग्रामीणों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी. स्थानीय जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने गुलाब फूल भेंट कर उनका स्वागत किया.

मुख्यमंत्री साय ने ग्राम दोकड़ा में आयोजित समाधान शिविर में भाग लिया और ग्रामीणों से सीधा संवाद किया. उन्होंने मौके पर ही मुद्रा लोन के चेक, पीएम आवास योजना के तहत निर्मित घरों की चाबियां, राशन कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड, मत्स्य पालन के लिए जाल व आइस बॉक्स आदि सामग्री का वितरण किया.

CM साय ने की कई घोषणा

सीएम विष्णुदेव साय ने दोकड़ा के समाधान शिविर में कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की है.

हरगवां गांव में भी लिया योजनाओं का फीडबैक

बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के हरगवां के ढ़ोढ़रीखाला पारा में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की लगी चौपाल, मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन एवं प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह भी उनके साथ है. मुख्यमंत्री श्री साय के अचानक पहुंचने पर हरगवां की महिलाओं ने माथे पर टीका लगाकर और सरई फूल की माला से किया स्वागत. मुख्यमंत्री ग्रामीणों से शासकीय योजनाओं पर फीडबैक लिया. मुख्यमंत्री ने पीएम जनमन आवास योजना के हितग्राहीयों लहंगू और जिरकू के आवास का अवलोकन किया.

Exit mobile version