Vistaar NEWS

‘कांग्रेस की बातों में कोई दम नहीं…’ Chhattisgarh में कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष के सवाल पर CM साय का पलटवार

cm_vishnu_deo_sai

CM विष्णु देव साय

Chhattisgarh News: दंतेवाड़ा जिले में 19 दिसंबर को दिनदहाड़े सुकमा DSP तोमेश वर्मा पर चाकू से हमला कर दिया गया. इस हमले में वह गंभीर तरह से घायल हो गए. इस घटना को लेकर पूर्व CM भूपेश बघेल और कांग्रेस ने प्रदेश में कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. इस पर CM विष्णु देव साय ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश में कांग्रेस मुद्दा विहीन हो गई है. कांग्रेस की बातों में कोई दम नहीं है.

विपक्ष के सवाल पर CM साय का पलटवार

CM विष्णु देव साय ने विपक्ष के सवाल पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा- ‘कांग्रेस की स्थिति क्या है पूरे देश को मालूम है. कांग्रेस लगातार हार से बौखलाई हुई है. देश और प्रदेश में कांग्रेस मुद्दा विहीन हो गई है. कांग्रेस के पास कोई तर्क और तथ्य नहीं है. कांग्रेस के बातों में कोई दम नहीं है.’

पूर्व CM भूपेश बघेल ने की जांच की मांग

इस पूरे मामले को लेकर प्रदेश के पूर्व CM भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए जांच की मांग की है. उन्होंने X पर लिखा- ‘भयभीत छत्तीसगढ़! अब तो प्रदेश के ये हालात हो चुके हैं कि खुद पुलिस ही असुरक्षित है. दंतेवाड़ा में उप पुलिस अधीक्षक(DSP) तोमेश वर्मा जी पर दिनदहाड़े जानलेवा हमला हुआ है.’

उन्होंने आगे लिखा- ‘मीडिया से आ रही जानकारियों के अनुसार हमलावरों ने 80 किलोमीटर तक तोमेश जी का पीछा कर हमला किया, जो बताता है कि अपराधियों में कानून का कोई भय नहीं बचा है. गृह विभाग पूरी तरह से फेल हो चुका है. तत्काल ऐसे गृहमंत्री को पदमुक्त कर किसी योग्य व्यक्ति को इस महत्वपूर्ण विभाग की जिम्मेदारी सौंपी जाए, तो शायद छत्तीसगढ़ में पुनः कानून का राज स्थापित हो सके.’

ये भी पढ़ें- सुकमा DSP पर दिनदहाड़े चाकू से हमला, अस्पताल में किया गया भर्ती, महिला समेत दो गिरफ्तार

उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कांग्रेस पर कसा तंज

पूर्व CM भूपेश बघेल के पोस्ट पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा- ‘5 साल तक कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ को भयभीत करके रखा था. ऐसे लोग सवाल उठाए तो अच्छा नहीं है. नशे नक्सलवाद के खिलाफ लगातार कार्रवाई है हुई है. घटना हो रही है उस पर त्वरित कार्रवाई हो रही है. अपराधी कितना भी बड़ा बख्शा नहीं जा रहा.’

Exit mobile version