CG Nikay Chunav Result 2025: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतगणना जारी है. प्रदेश की सभी 10 नगर निगमों में बीजेपी को बढ़त मिलती दिखाई दे रही है. वहीं नगर पालिका की बात करें तो 49 में से बीजेपी को 35 सीटों पर बढ़त है. कांग्रेस 9 और अन्य 4 सीटों पर आगे चल रहे हैं. इसके अलावा राजधानी रायपुर में 15 साल बाद कमल खिला है. बीजेपी की इस बढ़त पर सीएम विष्णु देव साय ने प्रदेश के मतदाताओं का आभार जताया है.
‘भाजपा ऐतिहासिक जीत की ओर’
सोशल मीडिया साइट एक्स पर सीएम विष्णु देव साय ने लिखा कि प्रदेश के नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा ऐतिहासिक जीत की ओर अग्रसर है. इस अभूतपूर्व जनादेश के लिए प्रदेश के मतदाताओं का आभार. भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ताओं ने जिस तरह डबल इंजन सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाया, जिस तरह संगठन ने कुशल रणनीति के तहत इस चुनाव में भी भागीदारी की यह निर्णायक बढ़त उसी की है. भाजपा सरकार के कार्यों से जो जन विश्वास बढ़ा, वह जनादेश में बदलता दिख रहा है. हम और अधिक उत्साह के साथ जनाआकांक्षाओं पर खरा उतरने परिश्रम की पराकाष्ठा करेंगे. पुनः आभार.
‘डबल इंजन सरकार की उपलब्धियों पर जनता की मुहर’
रुझानों में बीजेपी को मिल रही बढ़त पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा कि छत्तीसगढ़ में हुए नगरीय निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को मिल रही प्रचंड विजय के लिए प्रदेश की देवतुल्य जनता का आभार एवं सभी कार्यकर्ता साथियों को बधाई. उन्होंने आगे लिखा कि ये अद्वितीय जनादेश भाजपा की डबल इंजन सरकार की उपलब्धियों पर जनता की मुहर का प्रतीक है.
‘कहीं जीत है, कहीं हार है. यह परिणाम दुखद है’
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता टीएस सिंह देव ने कहा कि हम जीत नहीं पाए. कुछ जगह से संकेत आए हैं कि कांग्रेस जीत रही है. सूरजपुर नगर पालिका में मंत्री जाकर बैठ गईं, वहां हम जीते. कुशमी और सीतापुर में भी हैं. नए जिले मनेंद्रगढ़ में तीन में से दो जगह जीत पाए. कहीं जीत है, कहीं हार है. यह परिणाम दुखद है.
ये भी पढ़ें: रायगढ़ में ‘चायवाला’ बना महापौर, बीजेपी प्रत्याशी जीववर्धन सिंह ने पहली महिला मेयर को हराया
उन्होंने आगे कहा कि जितना प्रचार मैंने किया, उतना शायद मैं अब कभी न कर पाऊं. मेहनत किसी ने कम नहीं की. इन चुनाव में सरकार भारी पड़ जाती है. कांग्रेस की सरकार थी तो 14 में से 14 नगर निगम कांग्रेस जीती थी. अभी बीजेपी की सरकार है तो बीजेपी जीत रही है.
‘ये विकास की राजनीति की जीत है’
वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि रायगढ़ की जनता ने जिस तरह से नगरीय निकाय चुनाव में एक आम कार्यकर्ता जो 29 साल से पार्टी के लिए काम कर रहे थे. चाया का लगाकर ईमानदारी से जीवन जी रहे. जीववर्धन और पार्षद प्रत्याशियों को जिस तरह आशीर्वाद दिया है, ये विकास की राजनीति की जीत है. जनता के अनुरूप उनके आशीर्वाद से ऊर्जा प्राप्त करके काम करते रहेंगे.
