Ajit Pawar Plane Crash: महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजित पवार का प्लेन क्रैश हो गया. ये हादसा बारामती में लैंडिंग के दौरान हुआ. वहीं विमान में सवार डिप्टी सीएम अजित पवार समेत 5 लोगों की मौत हो गई है. अजित पवार के निधन पर महाराष्ट्र समेत पूरे देश में शोक की लहर है. उनके निधन पर छत्तीसगढ़ के CM विष्णु देव साय, पूर्व सीएम भूपेश बघेल, गृहमंत्री विजय शर्मा समेत अन्य नेताओं ने शोक जताया है.
महाराष्ट्र की राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति – विष्णु देव साय
महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजीत पावर के निधन पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दुख जताया. उन्होंने लिखा महाराष्ट्र के बारामती में हुए विमान दुर्घटना में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री श्री अजित पवार जी समेत अन्य लोगों के आकस्मिक निधन का समाचार अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है.
अजित पवार जी का सम्पूर्ण जीवन कृषक कल्याण, जनसेवा और देश के विकास के लिए समर्पित रहा. उनका असमय देहावसान न केवल उनके परिजनों एवं समर्थकों के लिए, बल्कि महाराष्ट्र की राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति है.
भूपेश बघेल ने जताया शोक
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अजीत पावर के निधन शोक जताया. उन्होंने लिखा- ‘महाराष्ट्र के बारामती में हुए विमान हादसे में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री श्री अजीत पवार जी सहित पांच विमान सवारों के निधन का समाचार दुखद है. ईश्वर उनके परिवारजनों एवं अजीत दादा के समर्थकों को यह गहरा आघात सहने की शक्ति दे’
ये घटना अत्यंत ही हृदय विधारक है – अरुण साव ने
डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा अजीत पवार जी के आकस्मिक निधन ने हम सबको झकझोर दिया है. अजीत पवार का निधन न केवल महाराष्ट्र के लिए, पूरे देश के लिए अपूर्णीय क्षति है. ये घटना अत्यंत ही हृदय विधारक है. सभी इस घटना से दुखी है.
टीएस सिंहदेव ने दी श्रद्धांजलि
वहीं पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि स्वर्गीय अजीत पवार की निधन की सूचना प्राप्त हुई, आकस्मिक वायु दुर्घटना में उन्हें अपना जान गंवाना पड़ा. सब की ओर से गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं. उनके परिजनों को वैश्विक शक्तियां संबल दें, दुख की घड़ी में हम सब की श्रद्धांजलि अर्पित.
ये भी पढ़ें- CG News: अंबिकापुर और जगदलपुर जिला कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, ई-मेल से मचा हड़कंप, जांच जारी
विजय शर्मा बोले- विशेष प्लानिंग करने में उनको महारथ हासिल थी
डिप्टी CM अजीत पवार के निधन पर गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा मीडिया के माध्यम से इसकी जानकारी मिली. उप मुख्यमंत्री थे महाराष्ट्र के उनके साथ और भी अन्य चार लोग थे. वे कद्दावर नेता थे, विभिन्न राजनीतिक दलों के बीच समन्वय के लिए उनका नाम था. विशेष प्लानिंग करने में उनको महारथ हासिल थी. ईश्वर से प्रार्थना करता हूं उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें और परिवार को संबल प्रदान करें.
