Vistaar NEWS

CG News: धर्मांतरण पर सख्त विधेयक पेश करेगी सरकार…CM विष्णु देव साय ने दिया बड़ा बयान

CG News

CM विष्णु देव साय

CG News: CM विष्णु देव साय आज अपने एक दिवसीय प्रवास पर जगदलपुर पहुंचे. उनके साथ गृह मंत्री विजय शर्मा भी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री ने यहां वन विद्यालय परिसर में आयोजित नवाखाई कार्यक्रम में शिरकत की. जहां उन्होंने धर्मांतरण पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि सरकार विधानसभा में धर्मांतरण को लेकर सख्त विधेयक पेश करेगी.

नुआखाई कार्यक्रम में पहुंचे CM साय

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, “यह समारोह धुरवा समाज के सभी वरिष्ठजनों की उपस्थिति में आयोजित किया गया. हम इस समारोह में आमंत्रित करने के लिए धुरवा समाज के आभारी हैं. आदिवासी समाज में यह एक बहुत अच्छी परंपरा है कि कोई भी अनाज या फल खाने से पहले वे उसे देवी-देवताओं को अर्पित करते हैं.

धर्मांतरण पर सख्त विधेयक पेश करेगी सरकार

CM आगे कहा, “जहां भी (धर्मांतरण के संबंध में) शिकायतें मिल रही हैं, वहां ठोस कार्रवाई की जा रही है और आगामी विधानसभा सत्र में हम इस मुद्दे पर एक सख्त विधेयक विधानसभा में पेश करने जा रहे हैं”

ये भी पढ़ें- CG News: GST 2.0 पर CM साय का बड़ा बयान, बोले- कल से हर जगह दिखेगा इसका असर

वहीं CM साय ने धुरवा और माहरा समाज का आभार जताते हुए कहा कि समाज द्वारा दिए गए निमंत्रण पर वे कार्यक्रम में शामिल होने आए हैं. उन्होंने माहरा समाज भवन के लोकार्पण को समाज के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि बस्तर सांसद महेश कश्यप ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को बस्तर दशहरे में शामिल होने का निमंत्रण दिया है. उन्होंने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह दशहरा पर्व के दौरान आयोजित मुरिया दरबार में संभावित रूप से शामिल होंगे.

Exit mobile version