CM Vishnu Deo Sai: छत्तीसगढ़ के CM विष्णु देव साय 10 दिनों के विदेश दौरे बाद आज रायपुर वापस लौटेंगे. उनके स्वागत के लिए BJP ने बड़ी तैयारियां की हुई हैं. जापान और दक्षिण कोरिया से उद्योगपतियों और निवेशकों से मुलाकात के बाद प्रदेश में कई बड़े निवेश होंगे, जिससे छत्तीसगढ़ में निवेश और विकास को रफ्तार को मिलेगी. रायपुर से पहले देर रात CM साय दिल्ली पहुंचे. यहां प्रदेश के डिप्टी CM विजय शर्मा ने उनका स्वागत किया.
दिल्ली में डिप्टी CM ने किया CM साय का स्वागत
CM विष्णु देव साय देर रात अपने 10 दिवसीय विदेश दौरे से दिल्ली वापस लौटे. इस दौरान दिल्ली एयरपोर्ट पर प्रदेश के डिप्टी CM विजय शर्मा ने उनका स्वागत किया.
CM साय के स्वागत का वीडियो शेयर करते हुए डिप्टी CM विजय शर्मा ने लिखा- ‘जापान यात्रा से वापस लौटने पर मुख्यमंत्री जी का दिल्ली एयरपोर्ट में पुष्पगुच्छ से स्वागत किया. यात्रा संस्मरण में छत्तीसगढ़ में इन्वेस्टमेंट की चर्चा के बाद भगवान बुद्ध के विशाल मंदिर, भारत के प्रति जापान के मन में आदर का भाव, स्वच्छता, समय पालन, विनंम्रता आदि रोचक विषय रहे.’
रायपुर में होगा CM साय का ग्रैंड वेलकम
CM विष्णु देव साय बतौर मुख्यमंत्री पहली बार विदेश गए थे. 30 अगस्त की दोपहर करीब 2.40 बजे वह रायपुर लौटेंगे. CM साय के वापस लौटने पर BJP कार्यकर्ताओं ने एयरपोर्ट पर उनके ग्रैंड वेलकम की तैयारी की हुई है. हजारों की संख्या में BJP कार्यकर्ता उनका स्वागत करने के लिए पहुंचेंगे. वहीं, बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ता बाइक रैली निकालेंगे.
ये भी पढ़ें- कितना खास रहा 10 दिनों का CM साय का विदेश दौरा? जानें होगा क्या फायदा
बता दें कि CM विष्णु देव साय 21 अगस्त को 10 दिवसीय विदेश दौरे के लिए रवाना हुए थे. वह जापान और दक्षिण कोरिया के दौरे पर गए थे. मुख्यमंत्री का दोनों देशों का प्रवास छत्तीसगढ़ में निवेश की संभावनाओं की लिहाज से बेहद खास रहा है.
