Vistaar NEWS

राजीव चौक से महामाया चौक तक Y शेप फ्लाई ओवर, ट्रैफिक कंट्रोल के लिए रिंग रोड निर्माण, बिलासपुर के विकास का नया रोडमैप तैयार

cm_sai_bilaspur_meet

बिलासपुर के विकास को लेकर CM साय की बैठक

Raipur News: छत्तीसगढ़ की ‘न्यायधानी’ बिलासपुर के विकास का नया रोडमैप तैयार हो गया है. CM विष्णु देव साय ने मंत्रालय महानदी भवन में एक हाई लेवल बैठक की, जिसमें बिलासपुर के समग्र विकास के लिए चर्चा हुई. इस बैठक में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अधिकारियों को अहम निर्देश भी दिए हैं.

CM साय ने दिए निर्देश

राजीव चौक से महामाया चौक तक Y शेप फ्लाई ओवर

इसके अलावा इस बैठक में बिलासपुर के विकास के लिए कई अहम फैसले भी लिए गए हैं. इनमें बिलासपुर के राजीव गांधी चौक, नेहरू चौक, महामाया चौक ( Yआकार) – रतनपुर मार्ग तक 305 करोड़ की लागत से फ्लाई ओवर ब्रिज निर्माण शामिल है. वहीं, पुराना बस स्टैंड चौक पर सीएमडी चौक-इमलीपारा रोड-टैगोर चौक-जगमल चौक तक 115 करोड़ की लागत से फ्लाई ओवर का निर्माण का निर्णय लिया गया है.

साथ ही एफसीआई गोडाउन व्यापार विहार क्षेत्र को सिरगिट्टी-महमंद बायपास से जोड़ने के लिए 320 करोड़ की लागत से तारबहार फोरलेन रेलवे ओवरब्रिज निर्माण के डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें- Bilaspur: तोरवा सब स्टेशन में भीषण आग, इलाके में 4 घंटे से बिजली गुल, सप्लाई को लेकर अपडेट आया सामने

बिलासपुर रिंग रोड निर्माण

हाई लेवल मीटिंग में शहर के यातायात दबाव यानी ट्रैफिक को कम करने के लिए 950 करोड़ की लागत से फोरलेन बिलासपुर रिंग रोड निर्माण के लिए एनएचएआई की सहमति के आधार पर लोक निर्माण विभाग द्वारा प्रस्ताव भेजने पर सहमति बनी है.

Exit mobile version