Vistaar NEWS

Chhattisgarh में अमेरिका से होगा निवेश! CM विष्णु देव साय ने अमेरिकी महावाणिज्य दूतावास जनरल से की चर्चा

cg_cm_sai

CM साय ने अमेरिकी महावाणिज्य दूतावास के जनरल से की मुलाकात

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में निवेश को नए पंख मिलने वाले हैं. हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहे छत्तीसगढ़ राज्य में जल्द ही अमेरिका समेत तमाम उद्योगपति निवेश कर सकते हैं. गुरुवार को मुंबई में आयोजित इंवेस्टर कनेक्ट मीट में CM विष्णु देव साय शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने अमेरिकी महावाणिज्य दूतावास के काउंसल जनरल से माइक हैंकी से मुलाकात की. साथ ही छत्तीसगढ़ में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा भी की.

छत्तीसगढ़ में अमेरिका से होगा निवेश

अमेरिकी महावाणिज्य दूतावास के काउंसल जनरल से माइक हैंकी से मीटिंग के दौरान CM विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य, शिक्षा, IT और पर्यटन जैसे क्षेत्रों में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा की. मीटिंग में छत्तीसगढ़ की मजबूत आधारभूत संरचना, कुशल श्रमिक, और निवेश-अनुकूल नीतियां को देखते हुए जनरल माइक हैंकी ने प्रदेश में व्यापार और निवेश को बढ़ावा देने पर सहमति जताई है.

उद्योगपतियों की छत्तीसगढ़ में निवेश में बढ़ी रुचि

इंवेस्टर कनेक्ट मीट में CM विष्णु देव साय ने राज्य की नई औद्योगिक नीति और अनुकूल निवेश वातावरण को लेकर कई उद्योगपतियों से भी चर्चा की. प्रदेश की नई औद्योगिक नीति के बाद प्रसिद्ध कंपनियां अब छत्तीसगढ़ में निवेश करने का विचार कर रही हैं. यहां निवेश के अनुकूल वातावरण को देखते हुए उद्योगपतियों की भी निवेश में रुचि बढ़ी है.

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ के 10 नगर निगमों के लिए BJP का प्लान तैयार, इन दिग्गजों को सौंपी जिम्मेदारी

उद्योगपतियों से चर्चा

मुंबई में आयोजित इंवेस्टर कनेक्ट मीट में राज्य सरकार उद्योग विशेषज्ञों से प्रदेश में निवेश संभावनाओं पर चर्चा करेगी. इससे प्रदेश में न सिर्फ उद्योग को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे. ‘निवेशक कनेक्ट समिट’ औद्योगिक विकास को गति देने, प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने और नए रोजगार अवसरों को उत्पन्न करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. छत्तीसगढ़ कृषि, फार्मास्युटिकल्स, हर्बल उत्पादों, वस्त्र और प्रमुख क्षेत्रों जैसे स्टील, लोहा और सीमेंट के कच्चे माल का प्रमुख उत्पादक है.

ये भी पढ़ें- Bijapur: नक्सलियों के नापाक मंसूबे एक बार फिर फेल! जवानों ने 8 IED किए डिफ्यूज

इस कार्यक्रम में CM विष्णु देव साय के अलावा राज्य के उद्योग और वाणिज्य मंत्री, मुख्य सचिव, मुख्यमंत्री के सचिव और उद्योग विभाग के सचिव भी उद्योगपतियों से चर्चा कर निवेश को आकार्षित करने में अहम भूमिका में रहेंगे.

Exit mobile version