Vistaar NEWS

CM साय ने किया बस्तर ओलंपिक का शुभारंभ, बोले- खेल, संस्कृति और युवा का ये जोड़ समृद्ध बस्तर की झलक

bastar_olympic

बस्तर ओलंपिक का शुभारंभ

CM Vishnu Deo Sai Bastar Olympics: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिले में आज से बस्तर ओलंपिक की शुरुआत हो चुकी है. CM विष्णु देव साय ने इस तीन दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ किया. उनके साथ डिप्टी CM अरुण साव और विजय शर्मा भी मौजूद रहे. यह आयोजन 11 से 13 दिसंबर तक चलने वाला है. इसके समापन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी आएंगे.

बस्तर ओलंपिक का शुभारंभ

CM विष्णु देव साय ने बस्तर ओलंपिक का शुभारंभ किया. उन्होंने कहा- ‘बस्तर चो पवित्र भूइं ने बस्तर ओलंपिक चो हरीक अउर खुबे हरीक के दखुक लाय आज एता इलेंसे. खेल, संस्कृति अउर जुवान बल चो ये जोड़ान नक्सलवाद ले मुक्त, शांतिपूर्ण अउर समृद्ध बस्तर चो उजर एतो दिन चो झलक आसे. जय बस्तर,जय छत्तीसगढ़.’

बस्तर के 7 जिलों के प्रतिभागी शामिल

बस्तर ओलंपिक में बस्तर संभाग के सात जिलों के प्रतिभागी शामिल होते हैं. इनमें कांकेर, बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा, नारायणपुर, बीजापुर और कोंडागांव के खिलाड़ी शामिल हैं. इस बार बस्तर ओलंपिक के खेलों में आत्मसमर्पित नक्सली और नक्सल हिंसा से प्रभावित परिवारों के सदस्य भी भाग लिए हैं.

बस्तर IG सुंदरराज पी के मुताबिक इस प्रतियोगिता में 7 जिलों की टीमों के साथ एक अलग 8वीं टीम भी उतरी है, जिसका नाम ‘नुआ बाट’ रखा गया है. इसमें सरेंडर नक्सली और नक्सल पीड़ित परिवारों के करीब 761 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं.

ये भी पढ़ें- ‘क्या मोहन भागवत या संघी गाते हैं वंदेमातरम..?’ भूपेश बघेल के बयान पर मंत्री श्याम बिहारी का पलटवार, बोले- देश से माफी मांगनी चाहिए’

बता दें कि पिछले साल नक्सली और नक्सल पीड़ित परिवारों के करीब 350 खिलाड़ी बस्तर ओलंपिक में शामिल हुए थे.

Exit mobile version