Vistaar NEWS

छत्तीसगढ़ के 180 गांवों में पहुंचना हुआ आसान, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के लिए भी दौड़ेंगी बसें

cm_vishnu_deo_sai

CM विष्णु देव साय

CG News: छत्तीसगढ़ के ग्रामीण इलाकों और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के गांव तक पहुंचना अब आसान होने वाला है. इन ग्रामीण इलाकों तक पहुंचने के लिए CM विष्णु देव साय ने मुख्यमंत्री ग्रामीण बस सेवा योजना के दूसरे चरण का शुभारंभ किया. इसके तहत 180 गांवों को जोड़ने के लिए 23 मार्ग पर 24 बस का शुभारंभ किया गया है.

180 गांवों के लिए बस सेवा शुरू

CM विष्णु देव साय ने कहा-‘आज मुख्यमंत्री ग्रामीण बस सेवा योजना के द्वितीय चरण का शुभारंभ किया गया है. प्रथम चरण का शुभारंभ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किया था. प्रथम चरण में 34 मार्ग का चयन किया गया था, जिसमें 250 गांव जुड़े थे. इस बस का लाभ लोग रहे हैं. आज द्वितीय चरण में 180 गांव जुड़ रहे हैं, जिसमें 23 मार्ग का चयन हुआ है. इसमें 24 बस का शुभारंभ हुआ है. नक्सल प्रभावित क्षेत्र के गांवों में इस योजना के माध्यम से बसें संचालित हो रही हैं.’

इससे पहले मुख्यमंत्री ग्रामीण बस सेवा योजना के पहले चरण में बस्तर और सरगुजा संभागों के गांवों के लिए बस को हरी झंडी दिखाई गई थी. CM विष्णु देव साय ने अक्टूबर के महीने में 34 मार्गों के लिए 34 बस का शुभारंभ किया था. इन 34 बस के जरिए 11 जिलों के 250 गांवों को जोड़ा गया.

ये भी पढ़ें- Naxal Surrender: दम तोड़ता नक्सल संगठन! 15 नक्सलियों ने किया सरेंडर, 1.5 करोड़ का था इनाम

बता दें कि मुख्यमंत्री ग्रामीण बस योजना का उद्देश्य प्रदेश के ग्रामीण और दूरस्थ इलाकों में परिवहन सुविधाओं को सुदृढ़ करना है. इस योजना के जरिए अब उन गांवों तक पहुंचना आसान होगा, जहां अब तक सार्वजनिक परिवहन की सुविधा नहीं थी.

Exit mobile version