CM Sai Japan Daura: CM विष्णु देव साय जापान और दक्षिण कोरिया के आधिकारिक दौरे पर गए हैं. वहीं आज जापान में उनका पहला दिन है. जहां उन्होंने जापान की राजधानी टोक्यो में ऐतिहासिक असाकुसा मंदिर में दर्शन किया है.
CM विष्णु देव साय ने टोक्यो में असाकुसा मंदिर में किया दर्शन
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज जापान पहुंचे. वहीं जापान की राजधानी टोक्यो से सीएम साय ने पोस्ट शेयर किया, उन्होंने लिखा – जापान की राजधानी टोक्यो में आज ऐतिहासिक असाकुसा मंदिर दर्शन का अवसर मिला। यह टोक्यो का सबसे प्राचीन और प्रतिष्ठित मंदिर है, जो शांति और सामर्थ्य का प्रतीक है। मंदिर दर्शन कर छत्तीसगढ़ की 3 करोड़ जनता की खुशहाली और समृद्धि की कामना की, जिससे हमारा राज्य शांति और सामर्थ्य से परिपूर्ण बन सके।
Upon arriving in Tokyo, Japan, I visited the historic Asakusa Temple — the city’s oldest and most iconic, symbolizing peace and strength — and prayed for the happiness and prosperity of Chhattisgarh’s 3 crore people, reflecting the aspirations of a peaceful and strong state.… pic.twitter.com/rjVFR4fWvr
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) August 22, 2025
एनटीटी लिमिटेड की सीईओ से मुलाकात
एनटीटी लिमिटेडवहीं टोक्यो में उनकी एनटीटी लिमिटेड की सीईओ से भी मुलाकात हुई. सीएम साय की तरफ से एक्स पर पोस्ट करते लिखा गया, “मेरी मुलाक़ात एनटीटी लिमिटेड, जापान की सीईओ कायो इतो से हुई, जिनकी कंपनी 90 बिलियन डॉलर के रेवेन्यू के साथ आईटी इन्फ्रास्ट्रक्चर और डिजिटल समाधानों में अग्रणी है. इस अवसर पर उनसे छत्तीसगढ़ में डिजिटल और उन्नत आईटी तथा तकनीक-आधारित निवेश पर चर्चा हुई.”
वर्ल्ड एक्सपो 2025 में छत्तीसगढ़ पर फोकस
ओसाका में आयोजित वर्ल्ड एक्सपो 2025 में भारत मंडपम अंतर्गत छत्तीसगढ़ पवेलियन के माध्यम से छत्तीसगढ़ की समृद्ध विरासत, नवाचार की संस्कृति और उभरते भविष्य-उन्मुख क्षेत्रों को वैश्विक दर्शकों के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा. पवेलियन को राज्य की अनूठी पहचान को दर्शाने के उद्देश्य से डिज़ाइन किया गया है. इसमें औद्योगिक विकास, नवीकरणीय ऊर्जा, सूचना प्रौद्योगिकी और सतत विकास जैसे प्रमुख फोकस क्षेत्रों को शामिल किया गया है. अधिकारियों ने बताया कि यह प्रदर्शनी पूरी दुनिया के लिए छत्तीसगढ़ के परिवर्तन और भविष्य की आकांक्षाओं की झलक प्रस्तुत करेगी.
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जापान और कोरिया के उद्योगपतियों, व्यापार संघों और वैश्विक निवेशकों से सीधे संवाद करेंगे, जिसका उद्देश्य दीर्घकालिक साझेदारियां स्थापित करना, नए व्यापारिक चैनल खोलना तथा प्रौद्योगिकी और नवाचार के क्षेत्र में ज्ञान आदान-प्रदान को बढ़ावा देना है.
