Vistaar NEWS

सुशासन तिहार: 29 जिलों में उतरा CM साय का हेलिकॉप्टर, कहीं खाट तो कहीं पेड़ के नीचे बैठ लगाई चौपाल, मुख्यमंत्री का दिखा अलग अंदाज

CG News

सीएम विष्णु देव साय

CG News: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रदेश भर में समाधान शिविर लगाया. शिविर के माध्यम से मुख्यमंत्री ने अलग-अलग गांव में जाकर सरकार के कामकाज की समीक्षा की. आम, इमली और पीपल के पेड़ के नीचे जन चौपाल लगाकर लोगों से सीधा संवाद किया. सीएम साय उन सीमावर्ती क्षेत्रों और नक्सल प्रभावित इलाकों में भी गए. ऐसे में सीएम साय कौन-कौन से जिलों में गए… और कितने की सौगात दी. इसकी खास रिपोर्ट पढिए.

29 जिलों में उतरा CM साय का हेलिकॉप्टर

छत्तीसगढ़ में 5 मई से सुशासन तिहार का तीसरा चरण चल रहा था. जो आज यानी कि 31 मई को खत्म हो गया. करीब एक महीने तक चलने वाले इस सुशासन तिहार में सीएम साय का हेलिकॉप्टर कुल 29 जिलों में उतरा. जहां सीएम साय ने खाट पर चौपाल लगाकर सरकारी सुविधाओं का जनता से फीडबैक लिया.

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh समेत देश के 8 राज्यों में NIA की रेड, टेरर फंडिंग के मामले में 15 जगहों पर की कार्रवाई

अपने दौरे के दौरान सीएम ने अलग-अलग कामों के लिए 1 हजार करोड़ से ज्यादा की राशि भी स्वीकृत की. जनता की समस्याओं का तुरंत करते हुए सीएम साय ने लापरवाही करने वाले अधिकारियों को फटकार भी लगाई.

आखिरी दिन CM ने धमतरी में लगाई चौपाल

सुशासन तिहार के आखिरी दिन सीएम विष्णु देव साय धमतरी जिले में पहुंचे थे. जहां सीएम साय ने 213 करोड़ रुपये के विकास कार्याें की घोषणा की. सुशासन तिहार के दौरान सीएम साय ने नक्सलवाद के खात्मे पर विशेष तौर पर फोकस किया. सीएम साय चार बार बस्तर के दौरे पर गए और बस्तर के सभी नक्सल प्रभावित जिलों का दौरा किया.

ये भी पढ़ें- कौन हैं बस्तर की जयमति कश्यप? जिन्हें PM मोदी ने दिया देवी अहिल्या बाई होल्कर राष्ट्रीय सम्मान

मुख्यमंत्री ने पोस्ट कर कहा – यात्रा यहीं समाप्त नहीं होती

सुशासन दिवस के अंतिम दिन मुख्यमंत्री विष्णु देव साय कर लिखा कि- 8 अप्रैल से शुरू हुए सुशासन तिहार का आज धमतरी में समापन हुआ. इस दौरान मैंने प्रदेश के 33 जिलों का भ्रमण किया. गांवों में जन चौपाल लगाकर, लोगों से सीधा संवाद किया, उनकी समस्याओं को समझा और समाधान सुनिश्चित किया. जिला मुख्यालयों पर समीक्षा बैठक की. यह अनुभव मेरे जीवन की मूल्यवान थाती है.

हमारी सरकार का निरंतर प्रयास रहा है कि जनता को योजनाओं का पूरा लाभ मिले। हमारी नीतियां जमीन पर दिखे, यही करने की अपनी कोशिश रही है.

Exit mobile version