Vistaar NEWS

CM विष्णु देव साय का आज राजस्थान दौरा, सिक्किम के गवर्नर ओम माथुर के घर वैवाहिक कार्यक्रम में होंगे शामिल

Chief Minister Vishnudev Sai (File Photo)

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय(File Photo)

CM Vishnu Deo Sai: छत्तीसगढ़ के CM विष्णु देव साय शनिवार को राजस्थान दौरे पर रहेंगे. राजस्थान के पाली जिले के रणकपुर में सिक्किम के गवर्नर और छत्तीसगढ़ के पूर्व प्रदेश प्रभारी ओम माथुर के घर वैवाहिक कार्यक्रम का आयोजन होना है. इस कार्यक्रम में CM विष्णु देव साय शामिल होंगे. उनके अलावा उपमुख्यमंत्री अरुण साव और अन्य वरिष्ठ BJP नेता भी मौजूद रहेंगे.

CM साय का राजस्थान दौरा

CM विष्णु देव साय शनिवार (22 नवंबर) को राजस्थान दौरे पर रहेंगे. सिक्किम के राज्यपाल और छत्तीसगढ़ के पूर्व प्रदेश प्रभारी ओम माथुर की पोती का विवाह है. इस कार्यक्रम में CM साय के साथ-साथ उपमुख्यमंत्री अरुण साव और अन्य वरिष्ठ BJP नेता भी शामिल होंगे.

रणकपुर में होगी शादी

राजस्थान के पाली जिले में 22 नवंबर को सिक्कम के राज्यपाल ओम माथुर की पोती कोमल की शादी है. विवाह समारोह के लिए लाल बाग और रणकपुर क्षेत्र में बड़े पैमाने पर आयोजन की तैयारियां की गई हैं. इस विवाह समारोह में देश भर से कई दिग्गज नेता और उद्योगपति शामिल होने के लिए पहुंचेंगे. जानकारी के मुताबिक गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद देने के लिए पहुंचेंगे.

ये भी पढ़ें- CG Board Exam Time Table: छत्तीसगढ़ 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल जारी, 20 फरवरी से शुरू होंगे एग्जाम, जानें पूरा शेड्यूल

बता दें कि सिक्किम के राज्यपाल ओम माथुर सितंबर 2022 को छत्तीसगढ़ के प्रभारी बनाए गए थे. साल 2023 में जब विधानसभा चुनाव हुए तो छत्तीसगढ़ में BJP ने बड़ी जीत के साथ अपनी सरकार बनाई. इस चुनाव में जीत के तुरंत बाद ही ओम माथुर ने प्रभारी पद से इस्तीफा दे दिया था. ओम माथुर संगठन में राष्ट्रीय सचिव, राष्ट्रीय महामंत्री समेत अलग-अलग पदों पर रह चुके हैं. वहीं, वह प्रदेश अध्यक्ष, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राज्यसभा सांसद भी रह चुके हैं.

Exit mobile version