Vistaar NEWS

बलौदाबाजार के इस गांव में उतरा CM साय का हेलीकॉप्टर, ग्रामीणों ने खास अंदाज में किया स्वागत

CG News

CM विष्णु देव साय

CG News: छत्तीसगढ़ में जनता की समस्या का समाधान करने के लिए सुशासन तिहार मनाया जा रहा है. जिसका आज 5वां दिन है. वहीं इस सुशासन तिहार में CM विष्णु देव साय रोज औचक निरीक्षण कर रहे हैं. इसी बीच आज सीएम बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के सुदूर वनांचल गांव बलदाकछार पहुंचे.

बलदाकछार गांव पहुंचे सीएम

सुशासन तिहार के तीसरे चरण के तहत 5वें दिन सीएम विष्णु देव साय आज बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के सुदूर वनांचल गांव बलदाकछार पहुंचे. सीएम ने पेड़ के नीचे अपनी चौपाल लगाई.

ये भी पढ़ें- Kondagaon: ‘लाल आतंक’ का साथ छोड़ 16 लाख के इनामी नक्सलियों ने किया सरेंडर

महिलाओं ने उतारी आरती

गांव में सीएम साय के आने की खबर से खुशी की लहर दौड़ गई. बड़ी संख्या में ग्रामीण सीएम के स्वागत के लिए पहुंचे. महिलाओं से सबसे पहले आरती की थाल सजाकर सीएम की आरती उतारी. सीएम ने लोगों आश्वस्त किया कि उनकी जो भी जरुरतें हैं उसे सरकार पूरा करेगी.

ये भी पढ़ें- India Pakistan War पर रायपुर की युवती का विवादित पोस्ट, लिखा- मरने वालों को बताया मासूम, मचा बवाल

सरकार की योजनाओं का लिया फीडबैक

सुशासन तिहार के तहत CM विष्णु देव साय ने शासकीय योजनाओं का फीडबैक लेने आज अपना हेलीकॉप्टर बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के कसडोल विकासखंड के बल्दाकछार में उतारा. उन्होंने बल्दाकछार में बरगद पेड़ के नीचे चौपाल लगाई. यहां के कमार बस्ती पहुंचकर विभिन्न योजनाओं के हितग्राही परिवारों से मिले. बता दें कि यहां के कमार बांस से तरह-तरह के समान बनाते हैं.

ये भी पढ़ें- India Pakistan War: जम्मू ड्रोन हमले के बाद स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट, एंटी-ड्रोन यूनिट एक्टिव

साय ने की पर्रा-सूपा की खरीदी

इस दौरान CM साय ने कमार बस्ती में कुलेश्वरी कमार के परिवार को बांस का समान बनाते देखा तो उनके इस काम की जानकारी ली. उन्होंने बांस से बनी सामग्रियों की कीमत भी पूछी. साय को ये समान बेहद पसंद आए. उन्होंने तुरंत ही अपने परिवार में शादी के लिए दो पर्रा, दो धुकना और एक सुपा खरीदा. मुख्यमंत्री का कुल 600 रुपए का बिल बना. उन्होंने खुश होकर कुलेश्वरी को 700 रुपए दिए.

Exit mobile version