Vistaar NEWS

CG News: रायगढ़ के भुईयांपानी पहुंचे CM साय, अपने गुरु की गद्दी के किए दर्शन, मंदिर में भी लिया आशीर्वाद

CG News

CG News: छत्तीसगढ़ के CM विष्णु देव साय आज रायगढ़ जिले के भुईयांपानी गांव पहुंचे. जहां उन्होंने अपने गुरु की गद्दी के दर्शन किए. इसके बाद CM साय ने दुर्गा मंदिर में आशीर्वाद भी लिया. इस दौरान रायगढ़ लोकसभा सांसद राधेश्याम राठिया, राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह, रायगढ़ महापौर जिवर्धन चौहान भी मौजूद रहे. वहीं भुईयांपानी के कार्यक्रम के बाद CM साय बगिया के लिए रवाना होंगे.

पुलिस स्मृति दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए CM साय

 रायपुर में भी मंगलवार को पुलिस स्मृति दिवस मनाया गया. पुलिस स्मृति दिवस हर साल 21 अक्टूबर को उन वीर पुलिसकर्मियों के सम्मान में मनाया जाता है जिन्होंने अपने कर्तव्य का पालन करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी. रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल रमेन डेका, सीएम विष्णुदेव साय, गृह मंत्री विजय शर्मा, विधायक मोतीलाल साहू, अनुज शर्मा समेत पुलिस के अला अधिकारी शामिल हुए.

राज्यपाल रमेन डेका ने पुलिस स्मृति दिवस परेड की सलामी ली. इस मौके पर सम्पूर्ण भारत में एक सितम्बर 2024 से 31 अगस्त 2025 तक कर्तव्य की बेदी पर शहीद हुए छत्तीसगढ़ से 22 समेत देश भर के 191 सुरक्षा कर्मियों की नामावली का वाचन किया गया और अतिथिगणों एवं पुलिस अधिकारियों द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की गई.

Exit mobile version