CG News: सुशासन तिहार के तीसरे चरण में सीएम विष्णु देव साय आज दुर्ग जिले के मुरमुंदा गांव पहुंचे, जहां सीएम ने चौपाल लगाई. इसके बाद सीएम साय अछोटी गांव पहुंचे. जहां उनका अनोखा अंदाज देखने को मिला. CM साय ने वहां निर्माणाधीन भवन में पानी से तराई इसके साथ ही लोगों कू समस्याओं को भी सुना.
सीएम साय ने मुरमुंदा में लगाई चौपाल
सबसे पहले सीएम विष्णु देव साय आज दुर्ग जिले के मुरमुंदा गांव पहुंचे. जहां उनका हेलीकॉप्टर उड़ान कटोल में उतरा. भीषण गर्मी के बावजूद सैकड़ों की संख्या में क्षेत्र की महिलाएं और पुरुष समाधान शिविर में उपस्थित हुए, जिससे लोगों के सरकार के प्रति विश्वास और जुड़ाव का स्पष्ट संकेत मिला. मुख्यमंत्री ने मंच से जनता को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में डबल इंजन की सरकार बनने के बाद से विकास कार्यों में तेजी आई है. उन्होंने बताया कि गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभ दिया जा रहा है, और सरकार की प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि हर जरूरतमंद तक योजना का लाभ पहुंचे.
लोगों की सुनी समस्या
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि पूरे प्रदेश में ‘सुशासन तिहार’ चलाया जा रहा है, जो अब तीसरे चरण में पहुंच चुका है. इसका मुख्य उद्देश्य जनता की समस्याओं का मौके पर ही समाधान करना और सरकार के कामकाज का फीडबैक सीधे लोगों से लेना है. विष्णु देव साय ने यह भी कहा कि उनकी सरकार की नीतियां और योजनाएं धरातल पर लागू हो रही हैं और आम जनता संतुष्ट है. उन्होंने कहा कि रिपोर्ट कार्ड जनता के बीच रखा जा रहा है ताकि पारदर्शिता बनी रहे.
ये भी पढ़ें- नक्सलियों के मंसूबों पर फिरा पानी, बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी कर रहे 5 नक्सली गिरफ्तार
226 आवासों का लोकार्पण
इसके बाद, मुख्यमंत्री मुरमुंदा पहुंचे, जहां उन्होंने अटल आवास योजना के तहत बनाए गए 226 आवासों का लोकार्पण किया. इस मौके पर उन्होंने अटल आवास 226 के लाभार्थी तुषार को अपने हाथों से मकान की चाबी सौंपी और उन्हें गृह प्रवेश कराया. साथ ही, अन्य लाभार्थियों को भी उनके घरों की चाबी सौंपी और उन्हें शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा और कई सदस्य भी मौजूद रहे.
CM साय ने पानी से की भवन की तराई
इसके अलावा सीएम विष्णुदेव साय ने आज अछोटी गांव का अचानाक दौरा किया. जहां सीएम ने डायट कॉलेज परिसर में बन रहे महतारी सदन का निरीक्षण किया. इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने खुद जाकर भवन के कॉलम की तराई की और कार्य की गुणवत्ता का जायजा लिया, ताकि निर्माण मजबूत और पारदर्शी हो.
