Vistaar NEWS

CG News: आज ओडिशा जाएंगे CM विष्णु देव साय, नुआपाड़ा उपचुनाव में करेंगे धुआंधार प्रचार

cm_vishnu_deo_sai

CM विष्णु देव साय

CG News: छत्तीसगढ़ के CM विष्णुदेव साय आज को ओडिशा दौरे पर रहेंगे. जहां वे नुआपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में BJP प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा करेंगे. सीएम रायपुर से हेलिकॉप्टर से नुआपाड़ा जाएंगे और सभा के बाद वापस लौट आएंगे.

आज ओडिशा दौरे पर रहेंगे CM विष्णु देव साय

बता दें कि नुआपाड़ा विधानसभा सीट पर 11 नवंबर को मतदान होना है, जिसके लिए भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है. वहीं CM साय आज BJP प्रत्याशी जय ढोलकिया के समर्थन में प्रचार करेंगे. CM साय सुबह 11.45 बजे हेलिकॉप्टर नुआपाड़ा पहुंचेंगे. दोपहर 12.30 से 1.30 बजे तक सभा में शामिल होंगे. इसके बाद CM साय दोपहर 2.45 बजे पुलिस ग्राउंड हेलीपैड लौटेंगे.

जय ढोलकिया के पक्ष में करेंगे प्रचार

नुआपाड़ा से भाजपा प्रत्याशी जय ढोलकिया चुनावी मैदान में हैं, जबकि बीजेडी से स्नेहंगिनी चुरिया और कांग्रेस से घसियाराम माझी मुकाबले में हैं. इसके अलावा समाजवादी पार्टी के रमाकांत हाटी, बहुजन मुक्ति पार्टी के हेमंत तांडी, और ओडिशा जनता दल के शुकाधर डड़सेना भी चुनाव मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं.

Exit mobile version