CG News: सीएम विष्णु देव साय एक बार फिर जनता की समस्या सुनेंगे. 13 नवंबर गुरुवार को मुख्यमंत्री निवास रायपुर में जनदर्शन का आयोजन किया जाएगा. दोपहर 12:00 बजे से 3:00 बजे तक CM साय जनता की समस्या सुनेंगे.
कल से जनदर्शन होगा शुरू, जनता की समस्या सुनेंगे CM साय
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय इस मोके पर प्रदेशवासियों से सीधे संवाद करेंगे और उनकी समस्याओं का निराकरण करेंगे. CM साय ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जनदर्शन में प्राप्त प्रत्येक आवेदन का त्वरित और संवेदनशील निराकरण सुनिश्चित किया जाए, ताकि लोगों को समयबद्ध समाधान मिल सके.
राज्य सरकार के जनदर्शन कार्यक्रम का उद्देश्य शासन और जनता के बीच सीधा संवाद स्थापित करना है. यह पहल मुख्यमंत्री साय की जनसरोकारों के प्रति प्रतिबद्धता और पारदर्शी सुशासन के संकल्प को दर्शाती है, जिससे आम नागरिकों की समस्याओं का त्वरित निराकरण सुनिश्चित हो सके.
