Vistaar NEWS

CG News: 10 नवंबर को गुजरात दौरे पर जाएंगे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उद्योगपतियों से करेंगे मुलाकात

CM VishnuDeo Sai

सीएम विष्‍णुदेव साय

CG News: सीएम विष्णु देव साय 10 और 11 नवंबर को गुजरात प्रवास पर रहेंगे. वे अहमदाबाद में होने वाले “छत्तीसगढ़ इनवेस्टर कनेक्ट” कार्यक्रम में शामिल होंगे.

10 नवंबर को गुजरात दौरे पर जाएंगे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

इस दौरान वे उद्योगपतियों से वन-टू-वन मुलाकात करेंगे और राज्य में औद्योगिक निवेश की संभावनाओं पर चर्चा करेंगे. मुख्यमंत्री पहले स्टैच्यू ऑफ यूनिटी (नर्मदा जिले) में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेंगे, उसके बाद अगले दिन अहमदाबाद में निवेशकों से संवाद करेंगे.

यह कार्यक्रम पहले जुलाई-अगस्त में होना तय था, लेकिन तकनीकी कारणों से इसे स्थगित कर दिया गया था. अब मुख्यमंत्री के नेतृत्व में यह आयोजन निवेशकों के लिए छत्तीसगढ़ की नई औद्योगिक नीति, इंफ्रास्ट्रक्चर सुधार और संभावित साझेदारी के अवसरों को समझने का सुनहरा मौका साबित होगा. छत्तीसगढ़ सरकार का उद्देश्य इस पहल के माध्यम से राज्य को निवेश और औद्योगिक विकास का केंद्र बनाना है. सीएम विष्णु देव साय का यह गुजरात दौरा, राज्य की अर्थव्यवस्था को नई दिशा देने की दिशा में एक अहम पहल माना जा रहा है.

Exit mobile version