Vistaar NEWS

‘पाकिस्तान की हालत खिसियानी बिल्ली जैसी…’, भारत-पाकिस्तान तनाव पर बोले CM विष्णु देव साय

CG News

सीएम विष्णु देव साय

India Pakistan War: भारत और पाकिस्‍तान के बीच लगातार हमले जारी हैं. भारत अपनी शक्ति से ना केवल पाकिस्‍तान की नाक में द‍म कर दिया है, बल्कि उसके एयर डिफेंस सिस्‍टम समेत कई आतंकी ठिकानों को नेस्‍तानाबूत कर चुका है. इसी बीच सीएम विष्णु देव साय ने पाकिस्तान पर बड़ा बयान दिया है उन्होंने पाकिस्तान की तुलना खिसियानी बिल्ली से की है.

पाकिस्तान की हालत खिसियानी बिल्ली जैसी – CM साय

सीएम विष्णु देव साय सुशासन तिहार के तहत सूरजपुर दौरे पर थे, जहां उन्होंने समाधान शिविर में लोगों की समस्याओं को सुना. उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को लेकर कहा कि- मुख्यमंत्री साय ने कहा की मैं भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम को सलाम करता हूं. पाकिस्तान की औकात भारत के सामने कुछ भी नहीं है. उसकी हालत खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे जैसी हो गई है. उन्होंने आरोप लगाया कि पाकिस्तान अपनी घरेलू असफलताओं और अव्यवस्था से जनता का ध्यान भटकाने के लिए सीमा पर उकसावे वाली हरकतें कर रहा है.

ये भी पढ़ें- India Pakistan War: MP में अलर्ट के बाद पुलिस की छुट्टियां रद्द, ताजा हालातों पर CM मोहन यादव करेंगे बैठक

भारत-पाकिस्तान के के बीच तनाव

गुरुवार रात पाकिस्तान के हमले का भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए कई मिसाइल और ड्रोन को हवा में ही मार गिराया. गुरुवार रात पाकिस्तान के हमले का भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए कई मिसाइल और ड्रोन को हवा में ही मार गिराया। भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए लाहौर, इस्लामाबाद, कराची, सियालकोट, बहावलपुर और पेशावर पर भीषण हमला किया। भारत के हमले से पाकिस्तान में खलबली मची हुई है। भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए लाहौर, इस्लामाबाद, कराची, सियालकोट, बहावलपुर और पेशावर पर भीषण हमला किया। भारत के हमले से पाकिस्तान में खलबली मची हुई है.

Exit mobile version