Republic Day: आज पूरा देश में 76वें गणतंत्र दिवस(Republic Day) का जश्न मना रहा है. छत्तीसगढ़ में सभी गणतंत्र दिवस के रंग में डूबे है. सीएम विष्णु देव साय ने सरगुजा के पीजी कॉलेज मैदान में ध्वजारोहण किया. ध्वजारोहण के बाद मुख्यमंत्री परेड की सलामी ली. वहीं सरगुजा की संस्कृति को दिखाता झांकी भी प्रदर्शित की जाएगी.
सीएम ने जवानों की शहादत को किया नमन
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपने सम्बोधन में नक्सलवाद के खिलाफ बोला. उन्होंने जवानों की शहादत को नमन किया. उन्होंने सरगुजा से बस्तर तक के विकास को बताया और कहा कि नक्सलियों के खिलाफ सरकार काम कर रही है. माओवाद के खिलाफ काम कर इस कैंसर को खत्म कर रहें हैं. छत्तीसगढ़ के शहर महानगरों की तर्ज पर विकसित हो रहें हैं.
